अम्बाला न्यूज़

Ambala News: 20 करोड़ की लागत से चकाचक होगा अंबाला रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म से लेकर पार्किंग एरिया तक सब होगा मोडिफाई

अंबाला :- प्रदेश में काफी विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी के चलते सिटी रेलवे स्टेशन की स्थिति भी बदलने वाली है. अमृत भवन स्टेशन योजना के चलते City स्टेशन को एक नया रूप दिया जाएगा. रेलवे की तरफ से स्टेशन पर 20 करोड़ रुपए से आदि का खर्चा किया जाएगा. नाॅर्दर्न रेलवे (Northen Railway) की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशनों को विशेष रूप से विकसित करने के लिए चुना गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train 2

दी जाएंगी बेहतरीन सुविधाएं

इनमें हर स्टेशन पर 15 से 20 करोड़ रुपए तक खर्च होंगे. इस लागत से प्लेटफार्म पर नए Shelter लगाए जाएंगे तथा नया Waiting Hall बनाया जाएगा. जो वेटिंग हॉल पहले से बनाया हुआ है उसमें भी Modification किया जाएगा. इस नए बदलाव से स्टेशन पर सभी ब्रांच के भवन चकाचक होंगे तथा  सर्कुलेटिंग और Parking Area में भी मॉडिफिकेशन किया जाएगा. जो लोग दिव्यांग है उनके लिए नए शौचालय का निर्माण किया जाएगा जबकि फुट Over bridge भी बनाया जाएगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

6 महीने में पूरा करना होगा कार्य 

इन सब के लिए टेंडर भी जारी हो चुकी है जैसे ही Company को टेंडर मिलेगा यहां पर काम की शुरुआत की जाएगी. जिस भी कंपनी को यह टेंडर मिलेगा उसे इस कार्य को छह माह में पूरा करना होगा. Railway एजेंसी की तरफ से इस Contract को बढ़ाया भी जा सकता है. आपको बता दें कि अम्बाला सिटी, सहारनपुर, सरहिंद,कालका, मलेरकोटला, यमुनानगर, जगाधरी, पटियाला, एसएएस नगर (मोहाली), धुरी, संगरूर, अबोहर, आनंदपुर साहिब, नंगल डैम, रूपनगर, अंब अंदौरा स्टेशन को इस परियोजना के तहत Select किया गया है. इन स्टेशनों पर मुसाफिरों को मॉडर्न फेसिलिटी प्रदान की जाएंगी.

जरूरत के अनुसार बढ़ाई जाएगी प्लेटफार्म की लंबाई 

DRM मंदीप सिंह भाटिया ने का कहना है कि इस योजना के तहत सभी चयनित स्टेशनों पर High Level Platform  स्थापित किए जाएंगे. Track को गिट्टी रहित बनाया जाएगा तथा प्लेटफार्मों की लंबाई भी आवश्यकता के अनुसार बढ़ाई जाएगी. Internet की सर्विस को भी अच्छा किया जाएगा. यहां पर यात्रियों के लिए आरामदायक Chairs लगाई जाएंगी.

स्टेशन पर होगी जिले से संबंधित Painting 

आगे जानकारी देते हुए मनदीप सिंह ने बताया कि पैदल जाने के लिए भी रास्तों का निर्माण किया जाएगा. प्रतीक्षा करने के लिए Waiting Room बनाए जाएंगे और दिव्यांग जनों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि पूरे Station पर रंग-रोगन कर जिले से संबंधित चित्रकारी करवाई जाएगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे