हिसार एयरपोर्ट से शुरू होंगी नाइट फ्लाइट सेवाएं, जल्द उड़ान भरेगा विमान जयपुर के लिए
हिसार :- हरियाणा के हिसार जिले के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अब यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। अब यहां से रात के समय भी विमान उड़ान भर सकेंगे और लैंडिंग कर सकेंगे। साथ ही, जल्द ही हिसार से जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। यह जानकारी प्रदेश सरकार में मंत्री विपुल गोयल ने दी है।
उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन उड़ानों की शुरुआत के लिए जरूरी सभी तकनीकी और बुनियादी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब इस सप्ताह के भीतर नाइट लैंडिंग की अनुमति के लिए डीजीसीए को आवेदन भेजा जाएगा। उम्मीद है कि अगस्त महीने में अनुमति मिलने के बाद यहां रात में भी उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा।
नाइट लैंडिंग को लेकर पूरी हुई तैयारी
मंत्री विपुल गोयल ने स्पष्ट किया कि नाइट लैंडिंग से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। जैसे ही डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) की ओर से हरी झंडी मिलती है, यहां से रात के समय विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
डीजीसीए की एक टीम हवाई अड्डे का निरीक्षण करेगी और अगर सभी मानकों पर व्यवस्था ठीक पाई गई तो अनुमति तत्काल मिल सकती है। फिलहाल, एयरपोर्ट पर केवल दिन में एक ही शिफ्ट में उड़ानों का संचालन हो रहा है।
इन रूट्स पर पहले से चल रही हैं फ्लाइट्स
वर्तमान में हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली, चंडीगढ़ और अयोध्या के लिए हवाई सेवाएं संचालित की जा रही हैं। सप्ताह में प्रत्येक गंतव्य के लिए दो दिन फ्लाइट सेवाएं उपलब्ध हैं।
जयपुर के लिए नवंबर से शुरू हो सकती है सेवा
सरकार की योजना के अनुसार, अब तीसरे चरण में हिसार से जयपुर के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी है। संभावना है कि 1 नवंबर से एलायंस एयरलाइंस द्वारा यह सेवा शुरू की जा सकती है। इससे राजस्थान और पश्चिमी हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
आगे अहमदाबाद और जम्मू की बारी
विपुल गोयल ने आगे बताया कि चौथे चरण में हिसार से अहमदाबाद और जम्मू के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना है। इससे ना केवल आम यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि हिसार को एक नया हवाई कनेक्टिविटी हब के रूप में भी विकसित किया जा सकेगा।