Haryana News

अब हरियाणा का गोहाना होगा झमाझम, लाखों रूपए की लागत से लगी स्ट्रीट लाइटें

गोहाना :-  गोहाना शहर को सुंदर और बेहतर बनाने की दिशा में नगर परिषद लगातार बेहतर काम कर रही है। इसी कड़ी में गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने शहर के बीचों-बीच बने ड्रेन नंबर-8 पर बाईपास पर सड़क किनारे 90 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। लाइटों की  शुरुआत गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने की। इन स्ट्रीट लाइटों पर 40 लाख की लागत आई है।

street light

90 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है

इस दौरान गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि शहर के बीचों-बीच से होकर ड्रेन नंबर-8 पर बाईपास बनाया गया है, यहां बाईपास पानीपत रोड से रोहतक रोड को जोड़ता है जिसके किनारे कॉलोनियां भी बसी हुई है। ऐसे में रात के समय यहां अंधेरा रहता था और यहां से आने जाने में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।  वहीं अब नगर परिषद की तरफ से सड़क किनारे 90 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है जिसपर 40 लाख की लागत आई है। गोहाना शहर को सुंदर और बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम है। पूरे शहर में इसी तरह लाइट्स लगाकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। गोहाना को और भी सुंदर, सुरक्षित और विकसित बनाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे