हरियाणा में अब इस तरीके से होगी जमीन की नपाई, एक इंच भूमि की भी नहीं हो सकेंगी हेर- फेर
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने जमीन नापने का तरीका बदल दिया है। अब चेन से नाप नहीं होगा। इसके लिए सरकार ने 300 नई रोवर मशीनें खरीदी हैं। ये मशीनें जमीन का सही-सही नक्शा बनाती हैं। रोवर से जमीन नापने पर नक्शा एकदम सटीक बनेगा। इससे जमीन खरीदने-बेचने और नाम बदलवाने (म्यूटेशन) में आसानी होगी। बैंक से लोन लेना और सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना भी आसान हो जाएगा। अब लोग अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन भी देख सकेंगे।
पटवारियों और कानूनगो की ट्रेनिंग
नई मशीन चलाने के लिए पटवारी और कानूनगो की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। ये ट्रेनिंग 23 अप्रैल से शुरू हुई है और 17 मई तक चलेगी। ट्रेनिंग के बाद सभी कर्मचारी नई मशीन से जमीन नापेंगे।
रिकॉर्ड में गड़बड़ी नहीं होगी
नई तकनीक में सैटेलाइट और ड्रोन की मदद ली जाएगी। इससे जमीन के रिकॉर्ड बिलकुल साफ-सुथरे रहेंगे। अब हेराफेरी और झगड़े भी कम होंगे।
440 गांवों में शुरू होगा काम
पहले एक-एक जिले के एक गांव में यह काम किया गया। अब अगले फेज में 440 गांवों में जमीन का नया नक्शा बनाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि 2025-26 तक हर जमीन का पूरा सही नक्शा ऑनलाइन तैयार हो जाए।