फतेहाबाद न्यूज़

अब गेहूं के साथ बाजरे की रोटी का सवाद चखेंगे गरीब परिवार, राशन डिपो में इसी महीने से शुरू होगा वितरण

फतेहाबाद :- सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, जैसे ही सर्दियां आनी शुरू होती है वैसे ही लोगों के खान-पान और पहनावे में भी बदलाव आने लगता है. सर्दियों के Weather में अधिकतर लोग बाजरे और मक्के की रोटी खाना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं अगर बाजरे की रोटी के साथ सरसों का साग हो तो कहना ही क्या. प्रत्येक वर्ष सर्दियों के मौसम में सार्वजनिक राशन वितरण विभाग की तरफ से गरीब परिवारों को बाजरे का वितरण किया जाता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rasan card

   

इस महीने से मिलेगा डिपो में बाजरा 

सर्दियों के शुरू होते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड धारकों को बाजरा वितरण करने का निर्णय लिया है. December महीने से गरीब परिवारों को बाजार मिलना शुरू हो जाएगा. दिसंबर महीने के लिए फतेहाबाद जिले में एलोकेशन जारी हो चुकी है. इतना ही नहीं बहुत सारे गरीब परिवार ऐसे भी थे जो November महीने में सरसों के तेल से वंचित रह गए थे. ऐसे राशन कार्ड धारकों को राहत देते हुए November महीने का तेल December माह में उपलब्ध करवाए जाने का घोषणा की है.

नवंबर दिसंबर महीने का एक साथ मिलेगा तेल 

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विनीत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि AAY के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों को 18 किलो गेहूं और 17 किलो बाजरा प्रति राशन Card पर मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा BPL राशन कार्ड धारकों को ढाई किलो प्रति सदस्य के हिसाब से गेहूं और ढाई किलो बाजरा प्रति सदस्य के हिसाब से Free दिया जाएगा. जबकि 13.50 रूपये में 1 किलो चीनी प्रत्येक BPL और AAY कार्ड धारकों को और 20 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों तेल दिया जाएगा. इसके अलावा November महीने में जिन कार्डधारको को सरसों का तेल नहीं मिला वे दिसंबर महीने में दोनों महीनो यानी नवंबर और दिसंबर माह का तेल ले सकते हैं.

डिपो धारक के खिलाफ करें शिकायत 

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी फतेहाबाद विनीत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी कार्ड धारक को राशन वितरण विभाग से किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो वह खाद्य एवं आपूर्ति केंद्र पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. शिकायत मिलते ही विभाग द्वारा तुरंत आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. फतेहाबाद जिले में कुल 17673 AAY कार्ड धारक है जबकि 1,54,768 BPL राशन कार्ड धारक है.

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे