अब दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर करने के लिए बनवाना होगा ये कार्ड, जारी हुए आदेश
नई दिल्ली :- दिल्ली सरकार अब महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा को और अधिक आधुनिक और सुरक्षित बनाने की तैयारी में है। अब तक जिस ‘पिंक टिकट’ के जरिए महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर करती थीं, उसकी जगह अब नया ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ लाया जा रहा है। यह सुविधा 12 साल से ऊपर की लड़कियों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को मिलेगी। स्मार्ट कार्ड में लाभार्थी का नाम और फोटो होगा और इसे नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) सिस्टम के तहत जारी किया जाएगा।
फ्री सफर के साथ मिलेगी स्मार्ट सुविधा
इस कार्ड से डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की जा सकेगी। इसके अलावा, कार्डधारक यदि चाहें तो इसे रिचार्ज कर अन्य ट्रांसपोर्ट सेवाओं जैसे मेट्रो आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, फ्री यात्रा की सुविधा सिर्फ डीटीसी और क्लस्टर बसों तक ही सीमित रहेगी।
कौन बनवा सकता है ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’?
कार्ड पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें होंगी:
-
आवेदक दिल्ली की निवासी महिला या ट्रांसजेंडर होना चाहिए
-
उम्र कम से कम 12 साल होनी चाहिए
-
दिल्ली के पते का वैध प्रमाण होना जरूरी है
-
डीटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
-
चुनी गई बैंक शाखा में जाकर पूरा KYC सत्यापन कराना होगा
जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे?
KYC पूरी होने के बाद बैंक कार्ड को आवेदक के पते पर भेज देगा। इसके लिए ये दस्तावेज लगेंगे:
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
दिल्ली में निवास का प्रमाण (जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल)
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
बैंक द्वारा तय किए गए अन्य KYC डॉक्युमेंट
क्या कोई शुल्क देना होगा?
सरकार की ओर से बस यात्रा के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा, लेकिन कार्ड जारी करने या उसे बनाए रखने के लिए बैंक मामूली चार्ज ले सकते हैं। यदि कार्ड खो जाए, तो बैंक को सूचना देकर नई कार्ड की रिक्वेस्ट की जा सकती है।
कार्ड कैसे करें एक्टिवेट?
कार्ड मिलने के बाद इसका उपयोग शुरू करने से पहले डीटीसी के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) से इसे एक्टिवेट कराना होगा। टॉप-अप के बाद कार्ड को मेट्रो या अन्य परिवहन सेवाओं में भी प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन वहां किराया देना होगा।