नूंह न्यूज़

Nuh News: नूँह में हालत फिर से तनावपूर्ण, कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव

नूँह :- जैसा कि आप जानते हैं 31 July 2023 को हरियाणा के नूँह जिले में बृजमंडल यात्रा के दौरान काफी भयंकर हिंसा भड़की थी. इस हिंसा के कारण लोग डर के मारे अपने घरों में छिप-छिपकर रहने को मजबूर हो गए थे. कई दिनों तक चली इस हिंसा की वजह से जिले को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. अब एक बार फिर नूँह जिले में हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है. जिले में 16 November को कुछ महिलाएं कुआँ पूजन जा रही थी कि अचानक उनपर कुछ हुड़दंगबाजो ने पथराव करना शुरू कर दिया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Nuh

   

घायल महिलाओं को भेजा गया अस्पताल 

Thursday 16 नवंबर को देर शाम को कुआं पूजन के लिए कुछ महिलाएं जा रही थी, जब यह महिलाएं गौशाला Road स्थित कैलाश मंदिर के नजदीक पहुंची तो अचानक कुछ लोगों ने महिलाओं पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिस वजह से इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को चोटे भी आई है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए Hospital ले जाया गया. इस पत्थरबाजी के बाद वहां पर 2 समुदायों में आपसी विवाद छिड़ गया, यह विवाद इतना बढ़ गया कि इसको Control करने के लिए Police को बुलाना पड़ा.

फिलहाल स्थिति कंट्रोल में 

घटनास्थल पर बिगड़े हालातो को Control करने के लिए नूँह के पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया मौके पर पहुंचे, और उन्होंने बताया कि मदरसे के ऊपर बच्चे नें पथराव किया है लेकिन फिलहाल स्तिथि Control मे है. सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से गुरुवार को हेमंत पुत्र दयाराम के बेटे के जन्म के अवसर पर करीब 8:30 बजे महिलाएं कुंवा पूजन के लिए कैलाश मंदिर जा रही थी, तब उनपर कुछ लोगों नें पथराव कर दिया इतना ही नहीं जब महिलाएं वापस लौटी तो दोबारा फिर से पथराव किया.

जामा मस्जिद के आगे और पीछे वाले रोड़ पर पुलिस तैनात  

इस दौरान कुछ महिलाओ को छोटी मोटी चोटे भी आई, इनका इलाज करवाने के लिए CHC नूँह अस्पताल ले जाया गया. जामा मस्जिद नूँह के पीछे पाण्डुराम चौक पर Police तैनात की गई है. इसके अलावा जामा मस्जिद के आगे भी Police कर्मियों को तैनात किया गया है. पिछली बार भड़की हिंसा मे 6 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे