नूंह न्यूज़बिग ब्रेकिंग

Nuh News: हरियाणा की ये नन्ही उड़न परी बड़े – बड़े धावको को देती है मात, रफ्तार देखा आप भी हो जायेंगे हैरान

नूँह, Nuh News:- नूँह जिले के गुलालता गांव में एक साढ़े 6 साल की बच्ची बड़े – बड़े धावको को मात देती है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस बच्ची का नाम आलिया है. आलिया उम्र में छोटी है, परंतु जिस रफ्तार से वह दो उड़ती है देखने वाले दंग रह जाते हैं. आलिया अपनी मेहनत और जज्बे से मेवात की बेटियों के लिए खेल के रास्ते खोलना चाहती है तथा देश का नाम रोशन करना चाहती है. जैसा कि आप जानते हैं Nuh को हरियाणा का पिछड़ा हुआ जिला माना जाता है जहां लड़कियों पर समाज की कई तरह की बंदिशे है. समाज की बुराइयों को तोड़ते हुए रूढ़िवादी सोच को हराकर अपनी मेहनत से 6 साल की आलिया दुनिया भर में भारत का झंडा लहराने के सपने देखती है.

nuh news 2

पहलवान चाचा देते हैं कोचिंग

आलिया के चाचा जफर जो खुद एक पहलवान है, वह आलिया को Coaching देते हैं. उन्होंने कहा कि आलिया आगे चलकर देश के लिए Olympic Gold लेकर आएगी. अब तक आलिया गुंजन हरियाणा तथा खुशी जोधपुर जैसे Racer को हरा चुकी है. पूरा परिवार चाहता है कि आलिया कुछ ऐसा करें जिससे नूँह की बाकी लड़कियों के लिए भी वह प्रेरणा का स्रोत बने. आलिया के चाचा ने कहा कि मेवात के लोग आलिया से प्रेरणा ले और अपने बच्चों को खेल खुद के प्रति जागरूक करें.उन्होंने कहा कि यहाँ बेटियों से कम उम्मीद की जाती है, परंतु हम बेटों से ज्यादा भरोसा बेटियों पर करते हैं. हमारी बेटियां इस भरोसे पर खरी उतरी है और आगे भी ऐसा ही होगा.

बिना सुविधा कर रही कड़ी मेहनत

आपको बता दे कि यह नन्ही धावक बिना किसी Stadium और बिना किसी सरकारी Coach के ही इतनी प्रतिभावान है. आलिया के हौसले को देखकर लगता है कि वह बहुत दूर तक जाएगी. नूँह जैसे पिछड़े Area की यह लड़की अपना नाम इतिहास में दर्ज कराएगी. वह Daily एक – एक घंटे सुबह शाम दौड़ लगाती है. आलिया किसी Stadium में नहीं बल्कि गांव की सड़क पर ही रेस लगाती है.

जीत चुकी है ये प्रतियोगिताएं

आपको बता दे की आलिया Diet में दूध, दही, घी तथा बादाम पहलवानों की तरह खाती है. आलिया के हुनर को देखकर गांव गुलालता के लोगों ने कई बार गांव में Race प्रतियोगिता भी कराई. उस प्रतियोगिता में आलिया ने साल 2022 में गुंजन हरियाणा और वर्ष 2023 में खुशी जोधपुर को दौड़ में पछाड़ दिया. इन दोनों को Race की बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है परंतु आलिया ने इन दोनों को हराकर बता दिया कि आने वाला वक्त उसका है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे