Nuh Violence: नूँह दंगो को लेकर एक्शन में आया प्रशाशन, अब दंगाइयों के साथ किया जायेगा ये काम
नूँह :- हरियाणा के नूँह जिले में सोमवार से ही हालात बेकाबू बने हुए हैं. नूँह, गुरुग्राम और सोहना में हुई हिंसा के कारण सरकारी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. साथ ही निजी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है. सार्वजनिक संपत्ति के लिए तो सरकार मुआवजा जारी करेगी जबकि Private संपत्ति को जिन्होंने नुकसान पहुंचाया है अब वही इसकी भरपाई करेंगे. Wednesday को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रेसवार्ता आयोजित की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने नूँह में उत्पन्न हुई हिंसा की कड़ी निंदा की.
अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की की जा रही मांग
इस दौरान CM ने कहा कि हमारे पास 20 केंद्रीय बलों की कंपनियां हैं इनमे से 14 नूँह में, एक गुरुग्राम, 2 फरीदाबाद और तीन पलवल में तैनात की गई हैं. केंद्र से 4 पैरामिलिट्री Force की कंपनियों की ओर मांग की गई है. हिंसा से जुड़े करीब 116 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की कुल आबादी 2.7 करोड़ है. वही हमारे पास 60000 जवान है. Police प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती, ऐसे में हम सबको मिलकर शांति और सद्भावना बनाए रखनी होगी.
मोनू मानेसर के खिलाफ मामला दर्ज
इस दौरान CM ने बताया कि निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगो से ही इसका भुगतान करवाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी बेकसूर व्यक्ति को सजा नहीं दी जाएगी और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान में मोनू मानेसर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि यात्रा के आयोजकों ने पूरी जानकारी नहीं दी थी, इसी वजह से हिंसा इतनी भड़की. उन्होंने बताया कि SP छुट्टी पर थे यात्रा से पहले डीसी ने खुद दोनों पक्षों के साथ बैठक की थी, और दोनों पक्षों नें शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया था.