Nuh Violence Live News: नूँह हिंसा का नया CCTV फुटेज आया सामने, वीडियो देख खुल गया सारा का सारा राज
नूँह :- हरियाणा के नूँह और गुरुग्राम जिले में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. Tuesday को नूँह जिले में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी कि इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने आकर यात्रियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. दंगों को Control करने के लिए जिला उपायुक्त प्रशांत पवार नें जिले में धारा 144 लागू की है और 2 अगस्त तक के लिए Internet सेवा भी बंद कर दी गई है. नूँह में चल रही हिंसक घटना की अब तक कई वीडियो सामने आ चुकी है. हाल ही में नूँह जिले की एक वीडियो सामने आई है. जिसमें उपद्रवियों ने एक हॉस्पिटल पर हमला बोल दिया. इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
संपूर्ण मेवात जिले का सील करने की उठाई माँग
नूँह जिले में विपक्षियों के बीच हुई हिंसा दिन- प्रतिदिन रौद्र रूप लेती जा रही है. गुरुग्राम जिले के 2 होमगार्डो की हिंसा के बीच में मृत्यु हो गई जिस वजह से गार्ड के परिजनों को हरियाणा पुलिस 57 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने बताया कि नूँह हिंसा को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने इस हिंसा में घायल होने वालों को 10 लाख और मृत्यु होने वालों को एक करोड़ रुपए देने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने संपूर्ण मेवात जिले को सील करने की मांग की है.
20 से अधिक झोपड़ियां जलकर हुई राख
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के जिले में हिंसा बड़े स्तर पर फैलती जा रही है. उन्होंने समस्त जनता से हाथ जोड़कर अपील करते हुए शांति का दान देने को कहा. उपद्रवियों ने पलवल से सोहना Road पर स्थित झुग्गियों में आग लगा दी जिसमें 20 से अधिक झोपड़िया जलकर राख हो गई. इस दौरान गनीमत यह रही आगजनी में किसी को भारी नुकसान नहीं हुआ.
नूंह में हुईं हिंसा का कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उपद्रवी एक अस्पताल में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।#NuhViolence #NuhStonePelting #nuh #MewatTerrorAttack #Mewatviolence pic.twitter.com/PpOqTtq2nb
— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) August 1, 2023
कब क्या हुआ
- सुबह 11 बजे नूँह के नल्हड़ में महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया.
- दोपहर 1:00 बजे यात्रा सिंगार गांव के लिए चली तो खेड़का चौक के पास उपद्रवियों की भीड़ ने लोगों पर हमला बोल दिया.
- दोपहर 3:00 बजे नूँह में आगजनी और तोड़फोड़ हुई.
- 3:15 बजे प्रशासन ने बाजार बंद करने के लिए कहा.
- शाम 4:00 बजे जिले की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.
- शाम 4:30 बजे दूसरे जिले के अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए.
- शाम 6:00 बजे मंदिर परिसर में छिपे शिव भक्तों को निकालना शुरू किया.