Nuh Violence: दंगों की आग में झुलस रहा नूँह, कर्फ्यू के बीच 400 परिवारों ने छोड़े घर
नूँह :- सोमवार को हरियाणा के नूँह जिले के नल्हड़ के महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद जब ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी तो शोभा यात्रा केे खेड़का चौक पर पहुंचते ही उपद्रवियों ने यात्रा में शामिल लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी है. नूँह जिले में हुई हिंसात्मक घटना ने नूँह जिले के साथ- साथ गुरुग्राम, सोहना सहित कई अन्य क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले लिया. प्रशासन ने बताया कि जिले में हो रही हिंसात्मक घटना पर काबू पा लिया गया है. साथ ही जिले में शांति बनाए रखने के लिए पैरामिलिट्री Force और पुलिस बल की तैनाती की गई है.
घरों से बाहर निकलने में डर रहे लोग
पिछले लगातार तीन- चार दिन चली हिंसात्मक घटना ने लोगों के मन में इतना भय पैदा कर दिया है कि लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. वहीं जिले में रह रहे प्रवासी मजदूर तो डर के कारण पलायन करने लग गए हैं. प्रवासी मजदूरों का कहना है कि अब यहां पर रहने लायक माहौल नहीं रहा है. यहां पर समय- समय पर कोई न कोई हिंसात्मक घटना होती रहती है. ऐसे में यहां रहना काफी मुश्किल हो गया है.
डर के मारे लोग कर रहे पलायन
मध्य प्रदेश के रहने वाले जगदीश ने जानकारी देते हुए कहा कि वह पिछले कई महीनों से नूँह जिले में रह रहा है. उसने बताया कि वह प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है परंतु अब उन्हें यहां रहने से डर लग रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के राम अवतार ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ यहां रहता हूँ, परंतु अब हिंसात्मक घटना होने के बाद उन्हें यहां रहने में डर लग रहा है. इसलिए वह यहां से पलायन करने के लिए मजबूर हैं.
जिले में लगा हुआ है कर्फ्यू
लोगों का कहना है कि सोमवार तक यहां पर सब कुछ Normal था. परंतु जैसे ही शोभा यात्रा के दौरान यहां पर हिंसा हुई है तब से लोगों के मन में डर बैठ गया है. ऐसे में नूँह जिले को छोड़कर पलायन कर रहे हैं. जिले में कर्फ्यू लगा हुआ है, जिस वजह से यहां पर बाहर जाने के लिए कोई साधन नहीं है. इसके बावजूद भी प्रवासी लोग पैदल पैदल चलकर अपने परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर है. उन्होंने बताया कि करीब 400 लोग डर के कारण यहां से पलायन करने को मजबूर हैं.