मंडी भावनई दिल्ली

Sarso Oil Price: तेल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी, अब ये है नए दाम फटाफट करें चेक

नई दिल्ली, Oil Price :- बढ़ती महंगाई के बीच ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी जिस वजह से ग्राहकों के लिए तेल खरी,दना काफी मुश्किल हो रहा था. परंतु इसी बीच तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की है . Tuesday को विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण दिल्ली में भी तेल- तिलहनो में भारी गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को कच्चा पाम तेल, सोयाबीन Oil, बिनौला Oil, पामोलिन के तेल में भारी गिरावट आई जबकि मूंगफली तेल के भाव पहले वाले ही बने हुए है.

mustrad oil

बाजार में बड़े स्तर पर घटे तेल तिलहनो के दाम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकागो और मलेशिया Exchange में कमजोर रुख के चलते तेल की कीमतों में गिरावट आई है. सूरजमुखी और सोयाबीन जैसे Soft Oil जो देशी तेल- तिलहन पर असर डालते हैं, इन पर खास ध्यान देने की जरूरत है. देश में सूरजमुखी का भाव MSP 6,400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पेरोई के बाद यह तेल 135 रुपये लीटर पड़ता है. जबकि आयात सूरजमुखी तेल की कीमत 89 रूपये प्रति लीटर है. 6,400 रुपये क्विंटल बैठने वाले देश सूरजमुखी तेल का Price 4,200 रुपये प्रति क्विंटल पर भी कोई लिवाल नहीं है. इस स्थिति से किसानों को नुकसान पहुंचने के साथ- साथ उद्योगों को भी इसका नुकसान झेलना पड़ेगा.

सूरजमुखी और पाम तेल में आया बड़ा अंतर 

होली के बाद से ही मंडियों में सरसों की आवक बढ़कर 14 से 15 लाख बोरी हो सकती है, जो आज करीब 10 लाख बोरी रही है. यदि मौजूदा स्थिति आर्थिक पहलुओं पर लगाम नहीं लगी तो Sarso की 2 लाख बोरी भी नहीं खपेगी. सूरजमुखी Oil 2 महीने पहले कच्चे पाम Oil से करीब 40 रुपये प्रति लीटर महंगा था परंतु अब यह घटकर 10 से 12 रुपये प्रति लीटर महंगा ही रह गया है. सरकार को चाहिए कि ये नरम तेलों पर आयात शुल्क लगाने और बढ़ाने की जरूरत है.

मंगलवार को तेल तिलहन के भाव

  • मूंगफली 6825- 6885 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंगफली रिफाइंड Oil 2560- 2825 रुपए प्रति टिन
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी ( गुजरात) 16700 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों तेल 5370- 5420 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों तेल दादरी 11,150 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों कच्ची धाणी 1725 से 1850 रुपए प्रति टिन
  • सरसों पक्की धाणी 1765 से 1795 रुपए प्रति टिन
  • बिनौला Mill डिलिवरी (हरियाणा) 9950 रुपए प्रति क्विंटल
  • CPO एक्स कांडला 9,050 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन लूज 5,040 से 5,060 रूपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन दाना 5,300 से 5,430 रुपए प्रति क्विंटल
  • मक्का खल 4,010 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डिगम कांडला 11,200 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल Mill डिलिवरी दिल्ली 11,900
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 11,500 रुपए प्रति क्विंटल
  • तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900 से 21,000 रुपए प्रति क्विंटल.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे