Haryana News

Outer Bypass: हरियाणा के इस शहर को मिलेगा नया बाईपास, ट्रैफिक कम करने पर खर्च होंगे 75 करोड़ रुपये

हरियाणा :- हिसार शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही यहां ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि शहर में आउटर बाईपास बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। केंद्र सरकार लगातार बेहतर सड़क और हाईवे नेटवर्क पर काम कर रही है और उसी कड़ी में हिसार को भी एक नई सड़क सुविधा मिलने जा रही है।

Outer Bypass
Outer Bypass

डाबड़ा माइनर से जोड़े जाएंगे दो अहम रास्ते

इस योजना के तहत डाबड़ा माइनर से तोशाम रोड और राजगढ़ रोड को जोड़ने वाली नई सड़क बनाई जाएगी। इसे साउथ बाईपास जितना ही चौड़ा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर तय की गई है और इसकी जिम्मेदारी PWD विभाग को दी गई है। विभाग ने इसका रिवाइज्ड एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय को मंजूरी के लिए भेज दिया है।

75 करोड़ का आएगा खर्च, ROB भी बनेगा

इस सड़क को बनाने में करीब ₹75 करोड़ का खर्च आने का अनुमान है। खास बात यह है कि इस परियोजना में एक रेलवे ओवरब्रिज (ROB) भी शामिल किया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही DNIT (Detail Notice Inviting Tender) तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

कितनी होगी सड़क की लंबाई?

सड़क को डाबड़ा माइनर के ऊपर से दो हिस्सों में तैयार किया जाएगा। पहला हिस्सा करीब 2700 मीटर और दूसरा 740 मीटर लंबा होगा। यानी कुल लंबाई करीब 3.5 किलोमीटर होने की संभावना है।

जमीन पर कब्जा, कोर्ट में मामला

इस बाईपास के लिए चुनी गई जमीन सिंचाई विभाग के अधीन है, लेकिन वर्तमान में इस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। इसे लेकर SDM कोर्ट में सुनवाई चल रही है। प्रशासन का कहना है कि मंजूरी मिलते ही कब्जा हटाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

शहर को मिलेगा वैकल्पिक मार्ग

यह आउटर बाईपास बनने के बाद हिसार शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। खासकर दिल्ली रोड की भीड़ में राहत मिलेगी और लोगों को वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। इससे न सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि समय और ईंधन की भी बचत होगी।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे