पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, सेना को कार्रवाई के लिए मिली खुली छूट
नई दिल्ली :- पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया है। शनिवार शाम को दोनों देशों के बीच गोलीबारी रोकने पर सहमति बनी थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने इस पर पानी फेर दिया। देर रात सीमा पार से भारी फायरिंग और ड्रोन भेजे गए।

बीएसएफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की गोलीबारी का पूरे दमखम से जवाब दिया। श्रीनगर, जम्मू, राजौरी और अखनूर सेक्टर में पाक सेना ने गोलाबारी की और कई ड्रोन भारतीय इलाके में घुसपैठ की कोशिश करते पाए गए, जो बाद में लौट गए।
विदेश सचिव ने दी कड़ी चेतावनी
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रात में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि:
“जो समझौता DGMO स्तर पर हुआ था, उसका पाकिस्तान ने खुलेआम उल्लंघन किया है। यह बेहद निंदनीय है और हमारी सेना इससे सख्ती से निपटेगी।”
उन्होंने पाकिस्तान से अपील की कि वह हालात की गंभीरता को समझे और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए।
🇺🇸 अमेरिका ने लिया श्रेय, भारत ने किया खंडन
सीजफायर की घोषणा के कुछ ही समय बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका श्रेय अपने देश को दिया और कहा कि ये अमेरिका की कोशिशों का नतीजा है। हालांकि भारत ने साफ कहा कि यह समझौता भारत और पाकिस्तान की आपसी बातचीत का नतीजा था।
स्थिति पर सेना की नजर
भारतीय सेना हालात पर करीबी नजर रखे हुए है और किसी भी तरह के उल्लंघन पर सख्त जवाब देने को तैयार है। अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है।