पलवल न्यूज़

Palwal News: पलवलवासियो को हरियाणा सरकार की बड़ी सौगात, जल्द विकसित होंगे दो लॉजिस्टिक पार्क

पलवल :- हाल ही में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी दी कि राज्य सरकार की तरफ से 3 लॉजिस्टिक पार्को को विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य में लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे का विकास करने की तरफ सरकार का यह अहम कदम होगा. हाल ही में घोषणा की गई है कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. इसी के चलते एक और खबर सामने आ रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm 1

   

पलवल में 2 और अंबाला में होगा एक लोजिस्टिक्स पार्क विकसित

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार पलवल जिले में दो मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने जा रही है. इन लॉजिस्टिक पार्क को स्थापित करने के लिए स्थान खोजना भी शुरू कर दिया गया है. भारतमाला राजमार्ग परियोजना के राष्ट्रीय गलियारा दक्षता सुधार प्रोजेक्ट के तहत सार्वजनिक- निजी Partnership से इन Parks को Developed किया जाएगा. मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पलवल जिले में दो और अंबाला जिले में एक लोजिस्टिक्स पार्क खोला जाएगा. इसके लिए एक सही जगह ढूंढी जा रही है.

सरकार के प्रयासों की हो रही सराहना

उन्होंने बताया कि सरकार की यह पहल आर्थिक विकास और निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक्स क्षमताओं को प्रोत्साहित करेगी. लॉजिस्टिक्स Industry को बढ़ाने के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा नेटवर्क स्थापित करने में सरकार के प्रयासों की तारीफ हो रही है. संजीव ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए परियोजना को Final Touch देने के लिए कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को प्रक्रिया तेज करने के लिए निर्देशित किया है.

माल ढुलाई की सुविधा मुहैया करवाना होगा पहला लक्ष्य

इनका सबसे पहला उद्देश्य परिवहन के अलग-अलग तरीकों को इकट्ठा करके बिना किसी बाधा के इंटरमॉडल माल ढुलाई की सुविधा उपलब्ध करवाना है. इन सभी पार्क से माल ढुलाई एकत्र और वितरण Center के रूप में काम लिया जाएगा, जिससे देश भर में माल की आवाजाही अच्छी तरह से संभव हो सकेगी. मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क लॉजिस्टिक्स हितधारकों की कई जरूरतों की पूर्ति के लिए कस्टम क्लीयरेंस और आईटी जैसी Expensive सेवाओं के साथ-साथ Advanced Storage और वेयरहाउसिंग समस्याओं को भी हल करेंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे