पलवल न्यूज़

Palwal News: पलवल की लाडो ने वर्ल्ड पुलिस गेम में झटका गोल्ड, BSF में सेवा दे रही है अन्नदाता की बेटी 

पलवल :- आज हरियाणा की बेटियां शिक्षा से लेकर खेल के क्षेत्र तक ऊंचा मुकाम हासिल कर रही है. कुछ लोगों का मानना है कि बेटियां बोझ होती है परंतु ऐसा नहीं है, बेटियां भी आज बेटों के बराबर मां बाप का नाम रोशन करने में लगी हुई है. बेटियां अपनी मेहनत और लगन के जरिए बड़ी से बड़ी मुसीबतों को टक्कर देते हुए आगे बढ़ रही है और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. हाल ही में कनाडा में आयोजित वर्ल्ड Police और फायर गेम 2023 में हरियाणा के पलवल की बेटी ने Gold मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

palwal news rekha

   

पूरे जिले में छाई खुशी की लहर

पलवल की रेखा तेवतिया ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम 2023 में Boxing में गोल्ड मेडल हासिल किया. रेखा तेवतिया ने भारत की तरफ से इस Game में हिस्सा लिया था. इन्होंने 63 किलोग्राम भार वर्ग Boxing में हिस्सा लिया. उनका फाइनल मुकाबला कनाडा के खिलाड़ियों से हुआ, जिसे रेखा तेवतिया ने जीत लिया. रेखा तेवतिया की इस जीत से पूरे जिले में खुशी का माहौल है.

बचपन से ही है खेल में रुचि  

पलवल जिले के गोपी खेड़ा गांव निवासी रेखा तेवतिया के पिता भीम सिंह तेवतिया किसान है और उनकी माता सविता तेवतिया एक ग्रहिणी है. परिजनों ने बताया कि रेखा की बचपन से ही Game खेलने में रुचि रही है. इससे पहले भी रेखा ने कई खेल प्रतियोगिताओं में Medal हासिल किए हुए हैं. Sports की वजह से ही वर्ष 2015 में रेखा तेवतिया की नियुक्ति BSF में की गई थी.

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन  

BSF में जॉइनिंग करने के बाद भी रेखा तेवतिया ने खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना जारी रखा. जिला खेल युवा कार्यक्रम विभाग में कार्यरत बॉक्सिंग कोच मनोज तेवतिया नें बताया कि बचपन से ही रखा को Sports खेलने में रुचि रही है. उन्होंने अपनी इस रुचि को कभी नहीं छोड़ा और हमेशा अपनी नौकरी के साथ ही खेलो भाग लेती रही. रेखा तेवतिया ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है.

 

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे