बिग ब्रेकिंग

इस कंपनी की बीयर को जमकर गटक रहे भारत के लोग, एक साल में पी गए 8000 करोड़ की बीयर

नई दिल्ली :-  प्रमुख बीयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कार्ल्सबर्ग इंडिया के मुनाफे में बंपर उछाल आया है. कॉल्सबर्ग ने कंपनी पंजीयक (आरओसी) ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा 60.5 प्रतिशत बढ़ाकर 323.1 करोड़ रुपये रहा है.  कारोबार आसूचना मंच टॉफलर के माध्यम से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कार्ल्सबर्ग इंडिया की कुल आय 15.2 प्रतिशत बढ़कर 8,044.9 करोड़ रुपये हो गई. यह भारत में कार्ल्सबर्ग का अब तक का सबसे ऊंचा राजस्व है. इस तरह कंपनी ने 8,000 करोड़ रुपये के राजस्व के आंकड़े को पार कर लिया, कंपनी ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एकल वित्तीय विवरण के तहत उसका मुनाफा 323 करोड़ रुपये रहा है.

wine shop theka 2

 

बीयर इंडस्ट्री में वृद्धि जारी

कंपनी ने कहा कि बीयर उद्योग ने मात्रा के लिहाज से अच्छी वृद्धि जारी रखी है. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की नकदी और बैंक शेष बढ़कर क्रमश: 930.4 करोड़ रुपये और 1,116.5 करोड़ रुपये हो गया. कार्ल्सबर्ग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 201.3 करोड़ रुपये का कुल लाभ दर्ज किया था. एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय 6,937 करोड़ रुपये रही थी.

विज्ञापन पर 96 करोड़ का खर्च

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का आबकारी शुल्क खर्च 13.4 प्रतिशत बढ़कर 4,877.8 करोड़ रुपये रहा. यह वित्त वर्ष 2022-23 में 4,301.6 करोड़ रुपये था. कार्ल्सबर्ग इंडिया का विज्ञापन प्रचार व्यय वित्त वर्ष 2023-24 में 96.5 करोड़ रुपये था और कुल व्यय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 7,628.3 करोड़ रुपये रहा.

बाजार हिस्सेदारी में आई कमी

कॉरपोरेशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में कार्ल्सबर्ग इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 14.9% थी, जो अब घटकर 13.3% रह गई है. इसके बावजूद, कार्ल्सबर्ग इंडिया भारतीय बीयर बाजार में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. कार्ल्सबर्ग इंडिया, सिंगापुर स्थित साउथ एशियन ब्रेवरीज़ प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है, जो डेनमार्क की प्रमुख शराब निर्माता कंपनी कार्ल्सबर्ग के स्वामित्व में है. भारतीय बीयर बाजार में कार्ल्सबर्ग की प्रतिस्पर्धा हीनेकेन (Heineken) की यूनाइटेड ब्रेवरीज़ लिमिटेड और AB InBev से है. ये तीनों कंपनियां मिलकर भारत में बिकने वाली 85% बीयर की आपूर्ति करती हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे