शेयर मार्किट

पाई नेटवर्क ने फिर पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, रातोंरात मालामाल हुए पाई रखने वाले

नई दिल्ली :- पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी ने फिर से उड़ान भरनी शुरू कर दी है। पिछले 24 घंटे में इसमें 12 फीसदी तेजी आई है। हालांकि दो दिन के रिटर्न की बात करें तो यह पिछले 24 घंटे के मुकाबले कम है। पिछले दिनों इसमें काफी तेज गिरावट आई थी। ऐसे में इस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे, लेकिन अब आई तेजी से फिर से निवेशकों में आत्मविश्वास पैदा हुआ है।कल यानी मंगलवार दोपहर 2:30 बजे इसकी कीमत करीब 1.75 डॉलर थी। आज बुधवार दोपहर 2:30 बजे इसकी कीमत 1.96 डॉलर पर पहुंच गई। ऐसे में देखा जाए तो इसने मात्र 24 घंटे में ही निवेशकों को 12 फीसदी रिटर्न दे दिया। यह रिटर्न किसी भी दूसरी मुख्य क्रिप्टोकरेंसी के मुकाबले काफी ज्यादा है।

PI network

यह क्रिप्टोकरेंसी 20 फरवरी को लॉन्च हुई थी। इसके बाद इसकी कीमत धड़ाम हो गई थी। 24 घंटे में यह आधी से ज्यादा गिर गई थी, लेकिन बाद में इसमें तेजी देखी गई। पाई नेटवर्क कॉइन 20 फरवरी को 1.84 डॉलर पर लॉन्च हुआ था। लॉन्चिंग के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। अगले दिन 21 फरवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे इसकी कीमत गिरकर 0.64 डॉलर रह गई थी। अभी तक यह इसकी निम्नतम वैल्यू है। इसके बाद इसमें तेजी आई शुरू हुई।

चार दिन में भर दी थी झोली

लॉन्चिंग के चार दिन के भीतर ही इसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया था। 25 फरवरी को रात 10 बजे इसकी कीमत 1.59 डॉलर थी। ऐसे में इसमें इन चार दिनों में न्यूनतम कीमत के मुकाबले करीब 148 फीसदी का उछाल आ गया था।

तीन डॉलर के करीब पहुंची कीमत

पाई नेटवर्क कॉइन की कीमत करीब 3 डॉलर पर पहुंच चुकी है। 27 फरवरी को सुबह करीब 8:30 इसकी कीमत 2.93 डॉलर पर पहुंच गई थी। यह इसकी अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट आई। तब से लेकर अब तक इसमें करीब 35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

क्या है पाई नेटवर्क?

पाई नेटवर्क एक Web3 ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है। यह यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर क्रिप्टोकरेंसी माइन करने की सुविधा देता है। इसकी स्थापना 2019 में स्टैनफोर्ड के पीएचडी निकोलस कोक्कलिस और चेंगदियाओ फैन ने की थी। Binance, CoinDCX, OKX और Bitget जैसे प्रमुख एक्सचेंजों पर पाई की लिस्टिंग ने यूजर्स को पहली बार अपनी होल्डिंग बेचने की अनुमति दी।

इस साल 100 डॉलर तक का अनुमान

काफी जानकारी पाई नेटवर्क को भविष्य की बिटकॉइन बता रहे हैं। कुछ क्रिप्टो विश्लेषकों का मानना है कि अगर इसका इस्तेमाल बढ़ता है और प्रमुख एक्सचेंज इसे लिस्ट करना शुरू करते हैं तो इसमें तेजी आ सकती है। जानकारों के मुताबिक इस साल इसकी कीमत 100 डॉलर तक पहुंच सकती है।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे