PM आवास योजना का सर्वे एक महीने और बढ़ा, आप भी पक्के घर के लिए अभी करें आवेदन

पात्र खुद से भी कर सकते हैं पंजीकरण
इस एप पर पात्र स्वयं भी अपना पंजीकरण कर सकते है। सर्वे के तहत प्रदेश में 41 लाख 50 हजार से ज्यादा परिवारों का विवरण अंकित किया जा चुका है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्वे में सभी पात्र व्यक्ति को शामिल किया जाए और सभी ग्राम पंचायतों में समय से कार्य पूर्ण हो। उन्होंने योजना के लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने पर भी जोर दिया जाए।
उप मुख्यमंत्री ने दिया था सुझाव, 15 रुपये बढ़ी मनरेगा मजदूरी
ये लोग कर सकेंगे आवेदन
केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना पार्ट-टू के लिए कुछ मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एमआइजी) परिवार, जिनके पास देश में कहीं भी अपना कोई पक्का मकान नहीं है, वे पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत घर खरीदने या निर्माण करने के पात्र होंगे। देश में कहीं भी आशियाना न होने पर योजना का लाभ मिलेगा।
ऐसे करना होगा आवेदन
- योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। मकान की चाहत रखने वाले पात्र व्यक्ति केंद्र सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है।
- लिंक न होने की स्थिति में ओटीपी नहीं आएगा तथा आवेदन मान्य नहीं होगा।
- आवेदन करने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर जाकर सत्यापन करेगी। यदि आवेदन के समय दी गई जानकारी सत्यापन के दौरान गलत पाई जाती है, तो आवेदन रद कर दिया जाएगा।