शिक्षा जगत

Private School News: प्राइवेट स्कूल बने लूट के अड्डे, ATM समझ पैंरंट्स की जेब पर डाल रहे हैं डाका

चंडीगढ़, Private School News :- समय के साथ- साथ महंगाई बढ़ती ही जा रही है, वहीं प्राइवेट स्कूल वाले भी काफी पैसे वसूल रहे है, जिस वजह से गरीब परिवार अपने बच्चों का Private स्कूल में दाखिला नहीं करवा पाते. इसके बावजूद भी गरीब वर्ग के लोग किसी तरह जैसे तैसे करके बच्चों का Private स्कूल में दाखिला करवाते हैं, परंतु अब प्राइवेट स्कूल शिक्षा के बजाय मुनाफाखोरी का अड्डा बन चुके हैं. प्राइवेट स्कूल वाले बच्चों से हर बात पर पैसे ऐंठने का कार्य कर रहे हैं. Private स्कूलों ने केवल एक ही मंत्र अपनाया हुआ है “जितना लूट सको, लूट लो.”

Note: इस पोस्ट में दी गई जानकारी का स्त्रोत ज़ी न्यूज़ है. अधिक जानकारी के लिए ज़ी न्यूज़ की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

प्राइवेट स्कूलों में चल रहा गोरखधंधा

प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को Books से लेकर उनकी ड्रेस तक स्कूलों में ही दी जाती है, और इसके बदले में शिक्षक बच्चों के अभिभावकों से ऊंचे दाम ऐंठते है. अगर अभिभावक स्कूलों से किताबें और ड्रेस खरीदने को इंकार कर देते हैं तो वे बच्चों का नाम स्कूल से काटने की बात कह देते है, मजबूरीवश अभिभावकों को School से ही Dress और Book खरीदनी पड़ती है. प्राइवेट स्कूल, स्कूल की जगह चलती फिरती दुकान बन चुकी है.

नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही शुरू हो गया प्राइवेट स्कूलों का खेल

आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. नोएडा में रहने वाले मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी केंद्रीय विद्यालय में और उसका बेटा नोएडा के एक बड़े Private स्कूल में पढ़ता है. नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने के साथ ही Private स्कूलों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. स्कूलों में दाखिले के साथ ही उन्होंने बच्चों को किताबों का नया सेट दिलवाया है. जिसकी कीमत बहुत ज्यादा रखी गई है.

Private स्कूल वाले ऐंठ रहे पैसे  

इसके अलावा मनीष कुमार ने बताया कि उसकी बेटी केंद्रीय विद्यालय में 7वीं कक्षा में पढ़ती है जबकि इसका बेटा प्राइवेट स्कूल में तीसरी Class में पढ़ता है. केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की NCERT की किताबे कहीं से भी मिल जाती है. परंतु Private स्कूल संचालक उन्हें किसी विशेष दुकान से किताबें खरीदने को मजबूर करते हैं, इन दुकानों पर अन्य दुकानों की अपेक्षा ज्यादा महंगी किताबें दी जाती हैं. जो Books अन्य Shop पर 1200 रूपये तक में मिल जाती है वही बुक स्कूल वाले उन्हें 7000 रुपये तक में दे रहे हैं.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे