Haryana News

Ration Card Haryana Download: आप भी घर बैठे ऐसे डाउनलोड कर सकते है आपका राशन कार्ड, ये है सबसे आसान प्रोसेस

चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि राशन कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट होता है. केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से राशन कार्ड के जरिए गरीब लोगों को राशन मुहैया करवाया जाता है. कई बार हम Ration Card से संबंधित कुछ क्वेश्चन भी (Ration Card Haryana) हमारे मन में उठते रहते है . जैसे राशन कार्ड जारी कौन करता है, राशन कार्ड क्या होता है. इसके क्या- क्या Benefit होते हैं, आप किस (Ration Card Haryana Download) प्रकार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आज के इस Article में हम आपको इन्हीं सभी सवालों का जवाब देंगे.

Ration Card Haryana Download
Ration Card Haryana Download

क्या होता है Ration Card 

राशन कार्ड प्रत्येक राज्य के नागरिकों को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की तरफ से जारी किया जाने वाला एक डॉक्यूमेंट होता है. इस Document या Card की मदद से गरीब लोगों को सरकारी राशन की दुकानों पर काफी कम (How to Download Ration card haryana)  कीमतों पर राशन मिलता है. राशन कार्ड कई प्रकार के होते हैं, इसी हिसाब से लोगों को उनके तहत सुविधाएं भी मिलती है. जैसे अंतोदय परिवार के लोगों को प्रति महीने 35 किलोग्राम (Ration Card Haryana) खाद्यान्न मिलता है. वही बीपीएल और अन्य राशन कार्ड धारकों (Ration Card Haryana Download)को 5 किलोग्राम खाद्यान्न 2 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाता है.

कितने प्रकार के होते हैं राशन कार्ड

  • अंतोदय Ration Card
  • बीपीएल Ration Card
  • अन्नपूर्णा Ration Card
  • NPL Ration Card
  • प्राथमिकता Ration Card

आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट की होती है आवश्यकता

  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
  • परिवार का वार्षिक इनकम सर्टिफिकेट
  • बिजली बिल या पासपोर्ट
  • सभी सदस्यों का ग्रुप Photo (Ration Card Haryana)
  • आवेदन कर्ता का मोबाइल नंबर
  • आवेदन कर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो

कौन कर सकता है राशन कार्ड के लिए आवेदन

  • राशन कार्ड के लिए जरूरी है कि आप हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी हो.
  • आपकी वार्षिक इनकम 1 लाख 80 हजार रूपये रूपये से कम होनी चाहिए.
  • अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड के लिए यह लिमिट भी अलग होती है.

इस प्रकार करें राशन कार्ड के लिए आवेदन

  • इसके लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले हरियाणा सरकार की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशल वेबसाइट haryanafood.gov.in पर जाना है.
  • अब आपको Quick Link के अंतर्गत ऑनलाइन राशन कार्ड का लिंक भी दिखाई देगा.
  • जैसे ही आप ऑनलाइन (Ration Card Haryana Download) राशन कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं, आपके सामने सरल हरियाणा पोर्टल ओपन हो जाएगा.
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको रजिस्टर हेयर के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी भरने हैं और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको लॉगइन पेज पर जाना होगा. लॉगइन फॉर्म में आईडी और पासवर्ड कैप्चा कोड को डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे.
  • क्लिक करने के साथ ही आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी, अब आपको अप्लाई फॉर सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब नया पेज ओपन हो जाएगा, जिस पर सभी Services खुलकर आ जाएंगी. फिर आपको सर्च बार में राशन कार्ड टाइप करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने New Ration Card का फॉर्म ओपन हो जाएगा, आपको उसमें सभी डिटेल भरनी है.
  • सभी जानकारी फील करने के बाद आपको जानकारियों को जांच करने के बाद क्लिक अटैच के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके साथ आपको सभी जरूरी Documents को साथ में अटैच कर देना है और फिर सेव के बटन को प्रेस करना है.
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा.

इस प्रकार डाउनलोड करें राशन कार्ड

  • इसके लिए सबसे पहले आपको https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc लिंक पर क्लिक करना होगा. Click करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा.
  • Next Step में अब आपको (Ration Card Haryana Download) अपनी फैमिली आईडी नंबर डालना है.
  • इसके बाद आपको Get Member Details के Option पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद फैमिली में किसी एक मेंबर का चयन करना है.
  • आप जिस भी मेम्बर का चयन करंगे, उसके फैमिली आईड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP Send किया जाएगा.
  • जैसे ही आप OTP verify करते है. आपके सामने आपका राशन कार्ड नंबर आ जाएगा.
  • अब आपको Action Option में डाउनलोड राशन कार्ड दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे