RBI ने रद्द किया इस बड़े बैंक का लाइसेंस, अटक सकता है ग्राहकों का पैसा
नई दिल्ली :- अगर आपका खाता भी जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक, बसंत नगर (महाराष्ट्र) में है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है, जिसके चलते अब बैंक की सभी बैंकिंग सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
क्यों रद्द हुआ बैंक का लाइसेंस?
आरबीआई ने बताया कि इस सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति बेहद खराब हो गई थी। बैंक के पास न तो पर्याप्त पूंजी थी और न ही खाताधारकों का पैसा सुरक्षित लौटाने की स्थिति में था। ऐसे में नियमों का उल्लंघन मानते हुए आरबीआई ने इस बैंक को बंद करने का आदेश दिया है।
खाताधारकों को मिलेगा पैसा वापस
आरबीआई ने महाराष्ट्र के को-ऑपरेटिव सोसायटी कमिश्नर को आदेश दिए हैं कि बैंक को बंद करके एक लिक्विडेटर (परिचालक) नियुक्त किया जाए। इसके साथ ही खाताधारकों को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) के माध्यम से पैसे लौटाए जाएंगे।
कितनी राशि मिलेगी वापस?
DICGC नियमों के तहत, हर खाताधारक को अधिकतम ₹5 लाख तक की जमा राशि वापस दी जाएगी। अगर आपके खाते में ₹5 लाख या उससे कम राशि है, तो आपको पूरा पैसा वापस मिलेगा।
99.78% खाताधारकों को मिलेगा पूरा पैसा
आरबीआई के अनुसार, इस बैंक के 99.78% खाताधारकों को ₹5 लाख तक की पूरी राशि वापस मिल जाएगी। बैंक की हालत इतनी खराब थी कि वह आगे बैंकिंग सेवाएं देने की स्थिति में नहीं था और न ही कोई आय का स्थायी स्रोत था।
क्या करें अब?
अगर आपका खाता इस बैंक में है, तो घबराएं नहीं। DICGC के तहत आपका पैसा सुरक्षित है। आपको बैंक से संपर्क करना होगा या बैंक के लिक्विडेटर द्वारा घोषित प्रक्रिया का पालन करना होगा ताकि आप अपनी राशि प्राप्त कर सकें।