दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर, इस रूट पर खत्म होंगे 13 ट्रैफिक सिग्नल, सफर होगा आसान
नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। ट्रैफिक पुलिस ने अब शहर के एक अहम मार्ग को सिग्नल-फ्री बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इस नई योजना के तहत NSP (Netaji Subhash Place) से रोहिणी हेलीपोर्ट तक करीब 12 किलोमीटर लंबे मार्ग को बिना सिग्नल वाला बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य ट्रैफिक जाम को कम करना और यात्रा को ज्यादा सुगम बनाना है।
13 ट्रैफिक सिग्नल होंगे बंद
इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूरे मार्ग पर मौजूद 13 ट्रैफिक सिग्नल को पूरी तरह से हटाया जाएगा। इनकी जगह पर 25 यू-टर्न बनाए जाएंगे, ताकि वाहनों की आवाजाही बिना रुकावट के हो सके। इन 25 यू-टर्न में से 10 यू-टर्न को भारी वाहनों (जैसे ट्रक और बस) के लिए भी अनुकूल बनाया जाएगा, जिससे व्यावसायिक यातायात भी आसानी से गुजर सके।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार क्यों लिया गया फैसला?
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मोनिक भारद्वाज ने बताया कि इससे पहले हकीकत नगर से किंग्स-वे कैंप कॉरिडोर पर एक यू-टर्न आधारित मॉडल अपनाया गया था, जिसके काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले। ट्रैफिक की गति में सुधार हुआ और जाम की स्थिति में उल्लेखनीय कमी आई। इसी तर्ज पर अब NSP से रोहिणी हेलीपोर्ट तक के मार्ग को सिग्नल-फ्री बनाने की योजना बनाई गई है। अगर यह योजना सफल रहती है, तो इसे दिल्ली के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा, जिससे राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह नया रूप मिल सकता है।
बंद किए जाएंगे ये ट्रैफिक सिग्नल
इस योजना के तहत जिन 13 ट्रैफिक सिग्नल को हटाया जाएगा, वे इस प्रकार हैं:
-
एनएसपी (NSP)
-
कोहाट
-
आशियाना चौक
-
मधुबन चौक
-
अग्निशमन सेवा प्रशिक्षण केंद्र
-
साई बाबा चौक
-
हिमालयन स्कूल
-
गीतारत्न स्कूल
-
बैंक मोड़
-
सेक्टर 24
-
सेक्टर 25
-
अशोक चौक
-
पंसाली चौक
इनके अलावा, कुछ सिग्नल जैसे रिठाला मेट्रो स्टेशन, राजीव गांधी कैंसर अस्पताल और रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन के आसपास के ट्रैफिक सिग्नल पहले ही हटा दिए गए हैं।
बंद होंगे यह मुख्य चौराहे
इस योजना में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कुछ प्रमुख चौराहों को भी बंद किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
-
मधुबन चौराहा
-
साई बाबा चौराहा
-
पंसाली चौराहा
-
अशोक चौक