रेवाड़ी न्यूज़

Rewari News: हरियाणा के इस जिले में बनेगा वीटा मिल्क प्लांट, रोजगार के खुलेंगे नए रास्ते

रेवाड़ी, Rewari News :- हरियाणा के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने बुधवार को बावल स्थित अपने निवास स्थान पर विकास कार्यों से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी क्षेत्र में Vita Milk Plant का काम जल्दी ही शुरू किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने सभी तैयारियां कर ली है.

vita plat

बीजेपी 9 साल से कर रही विकास कार्य

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले 9 साल में प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है. सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिला है. BJP सरकार के द्वारा सभी जिलों की समस्याओं को जिम्मेदारी व प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है. दक्षिणी हरियाणा में सभी क्षेत्रो में पानी पहुंचाने का काम किया गया है. राज्य में विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है. इससे हरियाणा के लोग बहुत खुश हैं.

सरकारी योजनाओ का सभी को मिला लाभ 

डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि राज्य में Medical college तथा विश्वविद्यालय खोले गए हैं. हरियाणा में AIIMS जैसे बड़े Project का उपहार भी BJP सरकार ने दिया है. रेवाड़ी में भी जल्द ही AIIMS का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. हर वर्ष MSP बढ़ाया जा रहा है. हरियाणा की भाजपा सरकार 15000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे रही है. इससे पहले किसी भी सरकार ने इतना मुआवजा नहीं दिया था.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे