हरियाणा के इस गांव में आजादी के 72 साल बाद पहली बार पहुंची Roadways बस, देखने को जुटे सेंकडो ग्रामवासी
फतेहाबाद :- भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था जबकि 1 November 1966 को हरियाणा बना था. आज हरियाणा बने 66 वर्ष बीत चुके हैं. इन 66 वर्षों में प्रदेश ने काफी प्रगति की है, आज प्रदेश की तस्वीर पहले की अपेक्षा काफी बदल चुकी है. इतना ही नहीं हरियाणा ने विश्व के मानचित्र पर भी अपनी पहचान बनाई है. आज लगभग पूरे प्रदेश में सड़कों और रेलमार्गों का जाल बिछाया जा रहा है, प्रदेश के लगभग सभी कोनो में यातायात सुविधा दी जा रही है. इसके बावजूद फतेहाबाद जिले में मताना नामक ऐसा गांव है जो आजादी के बाद से लेकर अब तक सरकारी Bus सेवा को तरस रहे थे.

आजादी के बाद से ही गांव में नहीं पहुंच रही थी बस
बता दें कि हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित मताना गांव में आज भी लोग सरकारी Bus सेवा के लिए तरस रहे थे. लोगों को अपने गांव से आसपास के क्षेत्रों में जाने के लिए पैदल या फिर स्वयं के वाहनों से जाना पड़ता था. बिना सरकारी Bus सेवा के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी School, कॉलेज और नौकरी पेशा व्यक्तियों को होती थी. क्योंकि इनको स्कूल- कॉलेज तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी, और विद्यार्थी समय पर School, कॉलेज नहीं पहुंच पाते थे. जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता था.
सरपंच ने किया गांव वालों के स्वपन को पूरा
बता दें कि आजादी के बाद से ही फतेहाबाद जिले से 6Km की दूरी पर स्थित मताना गांव में सरकारी Bus सेवा नहीं पहुंच पा रही थी. परंतु अबकी बार पढ़े- लिखें सरपंच ने ग्रामीणों के इस स्वपन को पूरा करने के लिए जी- जान लगा दी, जिसके परिणामस्वरूप गांव में Roadways विभाग की तरफ से सरकारी Bus सेवा भी शुरू कर दी गई है. इससे पहले किसी भी पंचायत के द्वारा इस गांव में Bus सेवा लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया. गांव में सरकारी बस सेवा पहुंचने पर लोगों में एक खुशी की लहर बनी हुई है.
बस चलाने के लिए परिवहन विभाग से की गई मांग
हरियाणा Roadways फतेहाबाद के GM शेरसिंह ने बताया कि उनके पास वाले गांव मताना में Bus सेवा देने के लिए प्रस्ताव आया था. जिसमें गांव वालों ने गांव में Bus सेवा को सुचारू रूप से चलाने की मांग की थी. इसी के चलते ग्रामीणों की परेशानी को दूर करने के लिए गांव में मिनी Bus सेवाओ का संचालन किया गया है. इस बस सेवा से गांव के लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

