Gurugram News: गुरुग्राम में अधिकारियों से नहीं बन रहे हैं बसों के रूट, खरीदी हुए नई मिनी बसें फांक रही धूल
गुरुग्राम :- हरियाणा परिवहन विभाग में ज़ब से मिनी बसें शामिल की गई है, उनका उचित उपयोग नहीं हो पाया है. विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण Depot में खड़ी बसें धूल फांक रही है. परिवहन विभाग की ओर से Gurugram रोडवेज डिपो में जों मिनी बसों क़ो भेजा गया है उनका रूट निर्धारित नहीं हो पाया है. इसी वजह से इन मिनी बसों का रोडवेज यात्रियों को लाभ नहीं मिल रहा है.

2020 में खरीदी गई 128 मिनी बसें
इन बसों क़ो परिवहन मंत्री ने बल्लभगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, परन्तु अभी तक मरम्मत आदि को लेकर प्राइवेट एजेंसी के साथ Contract पर Sign नहीं हुए हैं. ऐसे में निगम अधिकारी इनके रूट Fix करने में असमर्थ हैं. आपको बता दें कि परिवहन विभाग ने साल 2020 में 128 Mini बसें मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से खरीदी थी. दो साल बीत जाने के बाद अब इन बसों क़ो हरियाणा के विभिन्न रोडवेज डिपो में भेजना आरम्भ कर दिया गया है. गुरुग्राम रोडवेज डिपो में लगभग 25 दिन पहले 8 मिनी बसेंआई थीं और एक हफ्ते बाद 12 बसें और शामिल हो चुकी है.
परिवहन मंत्री ने किया रवाना
गुरुग्राम डिपो में कुल 20 मिनी बसें आ चुकी हैं. पिछले हफ्ते Friday क़ो परिवहन मंत्री ने बल्लभगढ़ से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके बाद भी इन्हें संचालित नहीं किया जा चुका है. रोडवेज डिपो के ट्रैफिक निरीक्षक राजबीर ने बताया कि जिन बसों की कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है, उन बसों क़ो संचालित किया जा चुका है. दो दिन में सभी बसों के Route निर्धारित कर दिए जाएंगे. रोहतक, पटौदी, सोहना, फर्रुखनगर समेत 10 से ज्यादा रूटों पर इन बसों का संचालन किया जाएगा.
कागजात पूरे नहीं होने से शुरू नहीं हुआ संचालन
अधिकारियों का कहना है कि विभाग ने डिपो में 20 मिनी बसें उपलब्ध करवाई है, परन्तु कागजात अधूरे होने की वजह से रूटों पर संचालन नहीं हुआ है. अभी तक बसों का Insurance भी नहीं है. सभी Documents तैयार होने में वक़्त लगेगा. अधिकारियों का मानना है कि कागजात पूरे होने से पहले बसों क़ो नहीं चलाया जा सकता है.
मरम्मत के समझोते पर नहीं हुए हस्ताक्षर
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज की इन मिनी बसों के देखरेख के लिए निजी कंपनी के साथ एक समझौते पर Signature होने हैं, लेकिन अभी तक वह भी लटकी हुई है. जब तक रखरखाव के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं होते हैं तब तक बसों का संचालन आरम्भ नहीं हुआ है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

