Sapna Choudhary Dance: झज्जर में सपना चौधरी की पतली कमरिया देख दीवाने हुए लोग, हर कोई झूमने कों मजबूर
मनोरंजन डेस्क, Sapna Choudhary Dance :- हरियाणवी देसी क्वीन Sapna Choudhary हर किसी की चहेती है. हरियाणवी इंडस्ट्री को अलग पहचान दिलाने में सपना चौधरी का बड़ा योगदान है. सपना अपने Dance और कातिल अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. बेहतरीन डांसर और सिंगर Sapna Choudhary का जलवा हर तरफ छाया हुआ है. न केवल हरियाणा बल्कि आसपास के राज्यों में भी सपना की अच्छी खासी Fan Following है.
हर कोई सपना के डांस का दीवाना
अब तो देश विदेश में भी सपना को नई पहचान मिल चुकी है. हर कोई उनके डांस के आगे अपना दिल हार बैठता है. सपना की फैन फॉलोइंग का अंदाजा उनके स्टेज शो में होने वाली भीड़ से लगाया जा सकता है. शादी ब्याह हो या अन्य कोई Function डीजे पर सपना के गाने जरूर बजते हैं. सपना के लाइव परफॉर्मेंस (Sapna Choudhary Dance) के लिए भी लोग पानी की तरह पैसा बहा देते हैं. Sapna अपने 1 Stage Show के लिए लाखों रुपए फीस चार्ज करती है और लोग भी खुशी-खुशी पैसा ख़र्च करते है.
कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने का मिला मौका
सपना चौधरी मां बन चुकी है लेकिन इससे उनके चाहने वालों पर कोई Effect नहीं पड़ा है. हालांकि अब हरियाणवी इंडस्ट्री में नई नई Dancer आ चुकी है मगर फिर भी सपना का जलवा कायम है. आज भी सपना को खूब पसंद किया जाता है. सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री से लेकर Bollywood तक अपना सिक्का जमा चुकी है. अभी हाल ही में सपना चौधरी को कांस फिल्म फेस्टिवल के Red Carpet पर चलने का मौका मिला. यह पूरे हरियाणा और देश के लिए गर्व की बात है.
रेड कार्पेट पर बिखेरा खूबसूरती का जलवा
सपना ने भी रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. सपना चौधरी Social Media पर भी काफी Active रहती है. वह आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ Content डालती रहती है. सपना के चाहने वाले भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं. सपना का कोई भी गाना नया हो या पुराना Superhit होता है. सपना चौधरी अपने Instagram से भी अपने फैंस के लिए डांस वीडियो डालती रहती है. इसी बीच सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
2017 में अपलोड किया गया था वीडियो
इस वीडियो में डांसर हरियाणवी गाने ‘प्यार के चक्कर में’ पर थिरकती दिख रही हैं. ये वीडियो हरियाणा के झज्जर का है. इस वीडियो में दिख रहा है कि सपना ने लाल और काले रंग का सूट पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. साल 2017 में त्रिमुर्ति के चैनल पर Upload हुए इस डांस वीडियो कों अब तक 42 लाख से ज्यादा Views मिल चुके हैं और दर्शक भी डांस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.