Sapna Choudhary ने गले में दुपट्टा डालकर लगाए गजब ठुमके, डांस देख बूढ़े के दिलों पर चली छुरियां
एंटरटेनमेंट डेस्क :- जब भी हरियाणवी डांस की बात होती है तो सबके मन में एक ही नाम आता है और वह है सपना चौधरी. Sapna Choudhary ने हरियाणवी इंडस्ट्री को एक नई पहचान दिलाई है. सपना ने ना केवल हरियाणा बल्कि आसपास के राज्य और देश विदेश में हरियाणवी डांस को बढ़ावा दिया है. हरियाणवी Industry आज एक अलग ही मुकाम पर पहुंच चुकी है. हरियाणा की Desi Queen सपना चौधरी भी अपने डांस के माध्यम से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है.
हर गाना होता है सुपरहिट
हर उम्र के लोग सपना के फैन है. जब भी सपना का कोई गाना बजता है कोई भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाता. हर कोई उनके गानों पर थिरकता दिखाई देता है. सपना की फैन फॉलोइंग (Fan Following) का अंदाजा उनके किसी भी स्टेज शो से लगाया जा सकता है. इनके Stage Show को देखने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है. सपना चौधरी के गाने नए हो या पुराने हर किसी के दिल पर छाए हुए हैं. उनका कोई भी गाना होता है वो आते ही Super Hit हो जाता है.
सपना चौधरी का डांस वीडियो वो रहा है वायरल
हाल ही में सपना का एक और पुराना वीडियो Viral हो रहा है. इस वीडियो में सपना अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है. सपना के Dance को देखकर उनके Fans भी उनके साथ-साथ ठुमके लगा रहे हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर अभी तक 3.3 मिलियन से ज्यादा Views आ चुके हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
गले में लाल दुपट्टा डाल लगा रही है जबरदस्त ठुमके
इस वीडियो में दिख रहा है कि डांसिंग क्वीन ने हरे और लाल रंग का सलवार सूट पहन रखा है जिसमें वह कहर ढा रही है. अगर अभी तक आपने इस वीडियो को नहीं देखा है तो आप इसे देख सकते हैं. इस वीडियो में सपना ने अपने गले में लाल रंग का दुपट्टा डाल रखा है और वह जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं. सपना चौधरी की अदाओं के आगे हर कोई Fail है. सामने मौजूद दर्शक सपना चौधरी की डांस Performance का मजा ले रहे है तो कुछ दर्शक अपने फोन से उनका Video बना रहे है.