Sapna Choudhary News: बदमाशों से घिरी सपना चौधरी के तोड़े गए गाडी के शीशे, माँ के साथ मुश्किल से बचाई जान
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sapna Choudhary News :- डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बनी रहती है. इन दिनों सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ रही है. उनके Fans उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देते हैं. सपना के लिए यह मुकाम पाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. सपना चौधरी ने कई बार अपने इंटरव्यू में अपनी सफलता के दौरान किए गए संघर्षों का खुलासा किया है. कई साल संघर्ष करने के बाद आज Sapna Choudhary को यह मुकाम हासिल हुआ है.
अपनी पहली कमाई से सपना ने ली थी इनोवा कार
सपना चौधरी ने Interview के दौरान बात करते हुए बताया था कि जब वह कानपुर में एक शो करने के लिए जा रही थी. तब अचानक कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया था. सपना ने (Sapna Choudhary Viral News) बताया कि उसी दौरान उन्होंने अपनी पहली कमाई से इनोवा कार ली थी. सपना चौधरी जिस होटल में ठहरी थी. उस Hotel के सामने एक व्यक्ति वहां 15 व्यक्तियों के साथ पहुंच गया और कहने लगा जब तक आप फोटो नहीं खिचवायेंगे बाहर नहीं जाने देंगे. फिर सपना चौधरी ने जैसे- तैसे करके उनके साथ Photo खिंचवा ली.
बदमाशों ने तोड़ दिए थे गाड़ी के शीशे
जब बाद में शो हुआ तो वह स्टेज पर पहुंच गए. उस दौरान माहौल काफी अजीबोगरीब हो गया. इस दौरान एक व्यक्ति सपना चौधरी के साथ बदतमीजी भी करने लगा. तब सपना चौधरी की मां उन्हें स्टेज से लेकर चली गई. तब बदमाशों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. गाड़ी में बैठकर जैसे तैसे करके सपना चौधरी वहां से निकली. इस दौरान सपना चौधरी की गाड़ी के दोनों शीशे भी टूट गए थे. इस बात को याद करके Sapna Choudhary आज भी काफी हैरान हो जाती है.