सिंगर

Raju Punjabi Biography in Hindi: जाने बचपन में खाली पीपी बजाने वाले राजू पंजाबी कैसे बने हरियाणा के सबसे बड़े सिंगर

हिसार, Raju Punjabi Biography In Hindi :- राजू पंजाबी हरियाणा के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और गायक है. उनके गाने हरियाणा के लोगों के साथ-साथ पूरे भारत के लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं, उनका गाना आते ही ट्रेंडिंग करना शुरू कर देता है. फैन्स उनके गाने को बेशुमार प्यार देते हैं. मशहूर गायक Raju Punjabi के साथ सपना चौधरी भी कई गानों पर डांस कर चुकी है. आज की इस खबर में हम आपको राजू पंजाबी के जीवन के बारे में जानकारी देंगे, कि कैसे वह एक कामयाब म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बने.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Raju Punjabi Biography in Hindi
Raju Punjabi Biography in Hindi

Haryanvi Singer Raju Punjabi Biography in Hindi 

  • Name – Raju
  • Raju Punjabi Profession – singer or music director
  • Nickname -Raju Punjabi
  • Raju Punjabi Birthplace  – (Hanumangarh) Rajasthan
  • Raju Punjabi Height-  5 foot 5 inch
  • Raju Punjabi Weight -70 kg
  • Raju Punjabi Hair colour-  Black
  • Raju Punjabi Eyes colour-  Black
  • Religion – Hindu

Raju Punjabi Popularity 

  • आज के समय में हरियाणा में राजू पंजाबी का नाम एक ब्रांड बन गया है. उनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर और डीजे पर धूम मचाना शुरू कर देते हैं.
  • हरियाणा के साथ-साथ यूपी, दिल्ली, बिहार में भी राजू पंजाबी के गाने काफी धूम मचाते हैं.
  • राजू पंजाबी अपने गानों की वजह से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी काफी पॉपुलर है.
  • हरियाणा में DJ पर बजने वाले 10 सोंग्स में से 8 सॉन्ग राजू पंजाबी के ही होते हैं. पहले हरियाणा के लोगों को पंजाबी गानों पर डांस करना पड़ता था,  परंतु अब राजू पंजाबी की वजह से वह Haryanvi Songs  पर जमकर डांस करते हैं.
  • राजू पंजाबी के सभी गाने जबरदस्त हिट होते हैं. उनकी सबसे बड़ी क्वालिटी है कि उनकी सोच दूसरे सिंगरों से हटके है, जिस वजह से वह सभी के दिलों पर राज करते हैं.
  • वह अपने सोंग्स में हरियाणवी वर्ड के साथ-साथ पंजाबी वर्ड का भी यूज़ करते हैं .
  • राजू पंजाबी अभी तक 40 से ज्यादा SuperHit सोंग्स दे चुके हैं.
  • स्टेज डांसर से Dancing Queen बनी सपना चौधरी भी राजू पंजाबी के कई गानों पर धमाल मचा चुकी है.
  •  हरियाणवी कल्चर को और म्यूजिक इंडस्ट्री को इतना आगे ले जाने में राजू पंजाबी का अहम रोल है.

Raju Punjabi Career 

राजू पंजाबी अपने गानों में हरियाणा के साथ-साथ पंजाबी का भी अच्छा इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से वह सभी सिंगरों से अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. राजू पंजाबी में ndj music और Sonotek Cassettes के लिए अधिकतर गाने गाए हैं. राजू पंजाबी की हाइट ज्यादा नहीं है,  परंतु उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. राजू पंजाबी बचपन में तेल की खाली पीपी बजाते थे, तब उनकी मां उन्हें ऐसा करने से रोकती थी. उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था, इसी वजह से उन्होंने इसी लाइन में अपना करियर बनाया. उन्होंने कहा कि इसी वजह से आज मेरे काम को दर्शक इतना पसंद कर रहे हैं. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं

   

Raju Punjabi Favourite

  • Raju Punjabi favourite actor – Sunny Deol Ranveer Singh
  • Raju Punjabi favourite heroine  – Deepika Padukone aur Neeru Bajwa
  • Raju Punjabi favourite singer – Master Saleem aur Gurdas Maan
  • Raju Punjabi Favourite colour – Blue and white
  • Raju Punjabi Favourite Food – Street food
  • Raju Punjabi Favourite Place – Goa and Jaipur
  • Raju Punjabi Favourite Sports – Boxing

Raju Punjabi Success Story

राजू पंजाबी को 2013 में यार दोबारा नहीं मिलने गाने से प्रसिद्धि मिली थी. मौजूदा समय में वह हरियाणा इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उन्होंने Haryana Music Industry के लिए एक से एक म्यूजिक हिट दिए हैं. फैन्स भी उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्री दिखाई देते हैं. जब राजू पंजाबी से उनकी सफलता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने लोगों को बताया कि कभी भी अपनी महत्वाकांक्षाओं को अपने बच्चों पर ना थोपे, उन्हें जो करना है जिस चीज में उनका इंटरेस्ट है,  उन्हें वह करने दे. यदि वह जो चाहते हैं वही करेंगे,तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने भी अपनी स्टोरी बताते हुए कहा कि बचपन में मैं तेल की खाली पीपी बजाता था, मेरी माता भी मुझे रोकती थी,  परंतु मुझे बचपन से ही संगीत का शौक था. उसी शोक को मैंने अपना करियर बना लिया, तभी आज पूरी दुनिया में मेरा नाम है और आप जैसे हजारों फैंस है.

साथ ही राजू पंजाबी अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने में भी लगे रहते हैं.  इसी वजह से वह सारे गाने Haryanvi Language में ही गाते हैं, वह अपने माध्यम से हरियाणवी कल्चर को आगे लेकर जा रहे हैं.  साथ ही वे लोगों से भी यही अपील करते हैं कि जितना हो सके अपने कल्चर से जुड़ कर रहो और इसको आगे ले जाने की कोशिश करो. राजू पंजाबी का जन्म भले ही राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ हो, परंतु अब वह हरियाणा में ही रहते हैं और हरियाणा के लिए ही गाने गाते हैं. हरियाणा के जितने भी फेमस सोंग्स है, उनमें से अधिकतर Songs तो राजू पंजाबी के ही है.

Some Unknown Fact About Raju Punjabi

  1.  Raju Punjabi का जन्म Rajasthan के Hanumangarh  में हुआ.
  2.  हरियाणा में अपने POP Song की वजह से अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए.
  3. राजू पंजाबी की गिनती हरियाणा के सबसे Best Music Director और गायकों में होती है.
  4. अभी तक 40 से ज्यादा SuperHit Songs दे चुके हैं.
  5. सैंडल, मिट्टी बोली,  मारे गाम का पानी, देसी देसी ना बोला कर राजू पंजाबी के कुछ सुपर हिट सोंग्स है.

Raju Punjabi Superhit Songs List

  • Sandal
  • Fair Lovely
  • Nazara Panghat Ka
  • Mithi Boli
  • Mahre Gaam Ka Pani
  • 2 Peg Tere Naam Ke
  • Bata Ki Chappal
  • Ghagra
  • Look
  • Lakhana Marega
  • Jaape Ka Goond
  • Haridwar Ka Pani
  • Nakhro Rani
  • Laad Bhole Ke
  • Girkani Marjani
  • Teri Fan
  • Bhang Ka Bharota
  • Chambho Chali
  • Chunni, Zeher
  • Beautiful Face
  • Chal Matakni
  • Haryana to Badal Gaya
  • Girkani
  • Patla Dupatta
  • Dhokha
  • Tara
  • Desi Gane
  • Gori Re
  • Filter Paad Diye
  • Fukri
  • Gaam Ka Desi Chhora

Frequently Asked Questions

Question 1) Raju Punjabi date of birth?

Answer : 1990

Question 2) Raju Punjabi Net Worth कितनी है?

Answer : राजू पंजाबी के एक गाने का चार्ज 40 हजार से एक लाख रुपए है.

Question 3) Raju Punjabi की age कितनी है ?

Answer : 32 year’s Old.

Question 4) Raju Punjabi की वाइफ का क्या नाम है?

Answer : इस प्रकार की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है, अतः इसे गुप्त रखा गया है.

Question 5) Raju Punjabi कहां के रहने वाले हैं?

Answer : Raju Punjabi Haryana के Hisar के है.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे