हरियाणा में हैप्पी कार्ड योजना का अजीब हाल: फ्री बस यात्रा का लाभ नहीं ले रहे लोग, जानिए वजह
भिवानी :- हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हैप्पी कार्ड योजना में इस समय गंभीर अड़चनें सामने आ रही हैं। बीते वर्ष जिन लाभार्थियों के कार्ड तैयार हो चुके हैं, वे अभी तक वितरित नहीं हो पाए हैं। वहीं, पिछले 10 महीनों से नए कार्ड प्रदेश के डिपो तक पहुंच ही नहीं पाए हैं। इस कारण लाभार्थी असमंजस की स्थिति में हैं।
कार्ड वितरण में सुस्ती, लोगों की रुचि भी घटी
सरकारी बसों में यात्रा के लिए बनी इस योजना को लेकर लोगों की दिलचस्पी अब कमजोर पड़ने लगी है।
-
रोडवेज कर्मचारियों ने गांव-गांव जाकर मुनादी करवाई,
-
कार्ड बांटने के लिए गांवों तक पहुंचे,
लेकिन फिर भी डिपो पर प्रतिदिन मुश्किल से 10-12 लोग ही कार्ड लेने पहुंच रहे हैं।
जांच में अटका वितरण
डिपो अधिकारियों के अनुसार, मुख्यालय पर पेंडिंग पड़े हैप्पी कार्डों की फैमिली ID और आधार से जांच की जा रही है।
इसके बाद ही इन्हें डिपो भेजा जाएगा।
जिनके कार्ड बन चुके हैं, वे लेने नहीं आ रहे।
और जिनके नहीं बने, वे बार-बार डिपो आकर पूछताछ कर रहे हैं।
पिछले 10 महीनों से नहीं आए नए कार्ड
डिपो अधिकारी बताते हैं कि पिछले कई महीनों से नए कार्ड सप्लाई ही नहीं हो रहे।
लोगों में योजना को लेकर अच्छा रुख जरूर है, लेकिन जब कार्ड ही समय पर नहीं मिल पा रहे तो इसका लाभ भी सीमित लोगों तक पहुंच पा रहा है।
सीमित मान्यता भी एक बड़ी बाधा
हैप्पी कार्ड धारकों की सबसे बड़ी शिकायत यह है कि यह कार्ड केवल हरियाणा रोडवेज की सरकारी बसों में ही मान्य है।
जबकि अब प्रदेश में किलोमीटर आधारित बसें और प्राइवेट बसें भी बड़ी संख्या में चल रही हैं।
इन बसों में हैप्पी कार्ड मान्य नहीं होने से लोग इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
स्थानीय निवासी सतीश कुमार, राजेश, रोहित और राकेश ने बताया कि योजना अच्छी है, लेकिन यदि इसे प्राइवेट और KM आधारित बसों में भी लागू किया जाए, तो इसका असली लाभ मिल सकेगा।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
दीपक कुंडू, महाप्रबंधक, भिवानी डिपो के अनुसार:
“हैप्पी कार्ड पात्र लोगों को ही वितरित किए जा रहे हैं। कुछ कार्ड अभी जांच में पेंडिंग हैं। उनकी फैमिली आईडी से पुष्टि के बाद डिपो को भेजा जाएगा। लोग योजना को अच्छा मान रहे हैं, लेकिन नए कार्ड काफी समय से नहीं आए हैं।”