सिरसा में CET परीक्षार्थियों के लिए पुख्ता इंतजाम: 550 बसों की व्यवस्था, मदद को हेल्प डेस्क भी तैयार
सिरसा :- हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन होने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए करीब 13.47 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है। परीक्षा चार शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
9000 बसों की व्यवस्था, सिरसा को मिले 550 वाहन
हरियाणा सरकार ने CET में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए करीब 9000 बसों का इंतजाम किया है, जो उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी। सिरसा जिले में 550 बसें लगाई गई हैं, जिनमें रोडवेज, प्राइवेट और सहकारी समिति की बसें शामिल हैं। जरूरत पड़ने पर बाहर से भी बसें हायर की जाएंगी।
64 परीक्षा केंद्र और पूरी तैयारी
सिरसा जिले में 64 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 16,659 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था है। परीक्षा केंद्रों पर दीवार घड़ी, निर्बाध बिजली, पीने के पानी, शौचालय, और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हीलचेयर जैसी सुविधाओं की सघन जांच की गई है। खिड़की-दरवाजे टूटे न हों, इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
मेन चौकों पर बनेंगे हेल्प डेस्क
शहर के प्रमुख चौकों पर हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे, जो जरूरतमंद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेंगे। अगर किसी अभ्यर्थी को सेंटर ढूंढने में दिक्कत होती है, तो यह टीमें उन्हें उचित मार्गदर्शन देंगी।
स्कूल संचालकों और बस ऑपरेटरों को निर्देश
प्रशासन की ओर से सभी स्कूल संचालकों और बस ऑपरेटरों को निर्देश जारी किए गए हैं कि 26 और 27 जुलाई को सभी बसें तैयार रहें और ड्राइवरों को छुट्टी न दी जाए। शिक्षा विभाग द्वारा बीईओ के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर स्कूलों को अलर्ट कर दिया गया है।
प्रशासन ने बनाए कंट्रोल रूम और निरीक्षण टीमें
परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और निरीक्षण के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई हैं। कंट्रोल रूम से हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी और परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट उपलब्ध रहेगी।