भिवानी न्यूज़स्पोर्ट्स

Bhiwani News: एशियन गेम्स में जलवा दिखाने को तैयार भारत की भिवानी की बॉक्सर बेटी, कॉमनवेल्थ में नाम कर चुकी है मेडल

भिवानी :- जब भी देश में Sports का नाम आता है, तो दिमाग में सीधे हरियाणा के खिलाड़ियों की छवि उभरकर सामने आती है. आज कोई भी ऐसा Game नहीं है जहां से हरियाणा के खिलाड़ी Medal जीतकर ना आते हो. एशियन खेलों से लेकर पैरा ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेमो में हर जगह हरियाणा के खिलाड़ी छाए रहते है. हरियाणा के भिवानी जिले को मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है. यहां से  बहुत सारे बॉक्सर ऐसे निकले हैं जो Boxing में Gold से लेकर काँस्य Medal तक जीतकर लाए हैं.

bhiwani news

भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया का एशियन गेम में हुआ चयन 

भिवानी जिले के बॉक्सर बेटी जैस्मिन लंबोरिया का एशियन गेम्स में चयन हुआ है. पूरे देश को उस समय का इंतजार है जब जैस्मिन लंबोरिया एशियन गेम्स में गोल्डन पंच मारे. पूरे देश को जैस्मिन लंबोरिया के एशियाई गेम में जितने का इंतजार है. जानकारी के अनुसार 23 September से 8 October तक चीन में एशियन गेम्स करवाए जाएंगे. जिसे लेकर तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है.

भिवानी के 3 बॉक्सर चयनित 

एशियन गेम के लिए देश के 13 बॉक्सरों का चयन हुआ है जिसमें से 8 बॉक्सर हरियाणा के है, और इन 8 बॉक्सरो में से भी 3 बॉक्सर भिवानी जिले के है. भिवानी के इन तीन बॉक्सरों में जैस्मिन लंबोरिया का नाम भी शामिल है. जैस्मिन लंबोरिया पिछले वर्ष कॉमनवेल्थ में ब्रोंज Medal जीतकर लाई थी. अबकी बार भी देश को जैस्मिन लंबोरिया से Medal लाने की उम्मीद है. एशियन गेम्स में चयनित होने के बाद जैस्मिन 60 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेगी.

Fast फूड से रहती है हमेशा दूर 

जैस्मिन लंबोरिया के ताऊ महावीर लंबोरिया में जानकारी देते हुए बताया कि जैस्मिन फास्ट फूड से हमेशा दूर रहती है और सादा खाना जैसे दूध, दही, घी और चूरमा खाती है, जो उसे ताकत भी देता है और अच्छी सेहत भी. पिछली बार जैस्मिन कॉमनवेल्थ गेम में भी जीता बनी थी अबकी बार पूरे देश को को उम्मीद है कि वह जीतने के लिए दिन-रात मेहनत करेगी और एक बार फिर Medal अपने नाम करेगी.

 

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे