मौसम विभाग ने आगामी मौसम के लिए जारी किया येलो अलर्ट, बिजाई को लेकर किसान साथियों को दी ये सलाह
हिसार :- हरियाणा में मौसम विभाग ने 7 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। खासकर शनिवार देर रात और रविवार रात बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अगले चार दिनों तक आंधी, बादल और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
किसानों को कपास की बिजाई टालने की सलाह
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे 7 मई तक कपास की बिजाई न करें। विभाग का कहना है कि बारिश से खेतों में नमी बनी रहेगी, जिससे बिजाई के लिए अच्छा समय मिल सकता है।
तापमान में आई गिरावट
शुक्रवार को हुई बारिश के बाद हरियाणा के तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। हिसार जिले में औसतन 26.4 मिमी बारिश हुई है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश कपास के लिए पर्याप्त नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में और बारिश हो सकती है।
बीटी कॉटन की बिजाई मई भर में संभव
एचएयू के कपास विभाग के वैज्ञानिक डॉ. कर्मल मलिक ने कहा है कि बीटी कॉटन की बिजाई मई महीने में कभी भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अब तक हुई 26.4 मिमी बारिश के साथ अगर 20–25 मिमी और बारिश हो जाती है तो यह कपास की फसल के लिए बेहतर रहेगा। पर्याप्त नमी मिलने के बाद ही बिजाई फायदेमंद रहेगी।