चंडीगढ़

हरियाणा की ये 12 सड़कें होगी चकाचक, 11.20 करोड़ रूपये खर्च कर दिसबंर तक काम होगा पूरा

चंडीगढ़ :- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र की 12 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 11.20 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हो गई है , इनका कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

road

श्री राणा आज विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

कृषि मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 232.90 किलोमीटर लम्बाई की 67 सड़कों का रख-रखाव किया जा रहा है। पिछले 3 वर्षों में 26.73 किलोमीटर लम्बाई की 9 सड़कों के निर्माण व विशेष मरम्मत हेतु 5.48 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारी वाहनों के आवागमन के कारण 46.44 किलोमीटर लम्बाई की 12 सड़कों की विशेष मरम्मत की आवश्यकता है। इन सड़कों की मरम्मत हेतु 11.20 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है और इनका मरम्मत का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे