ऑटोमोबाइल

न्यू हॉलैंड के ये 4 ट्रैक्टर्स किसानो के दिलों पर करते है राज, खुबिया जान आपको भी हो जायेगा प्यार

नई दिल्ली :- भारत के प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड्स में शामिल न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टर हाल ही में बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसा इसलिए कि न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टर काफी हद तक किसानों की आवश्यकताओं से मेल खाते हैं। न्यू हॉलैंड के जो ट्रैक्टर इन दिनों बाजार में लोकप्रिय हो रहे हैं उनमें से टॉप 4 ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी यहां दी जा रही है। यह ट्रैक्टर मॉडल 30 से 40 एचपी रेंज के ट्रैक्टर हैं जिन्हें विशेषकर छोटी जोत के किसानों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके पीछे खास कारण यह है कि यह ट्रैक्टर कीमत में किफायती होने के साथ–साथ छोटे किसानों के बजट में फिट बैठ रहे हैं। ऐसे में छोटे किसान न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टर खरीदने में अच्छी खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।  आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको न्यू हॉलैंड के 30 से 40 एचपी के उन टॉप 4 ट्रैक्टरों के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको न्यू हॉलैंड ब्रांड में से अपने लिए एक बेहतर ट्रैक्टर का चयन करने में आसानी हो, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।

New Holland 3032

1) न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स (New Holland 3032 NX)

 

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स एक 35 एचपी ट्रैक्टर है जो 3 सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2365 सीसी का पावरफुल इंजन आता है। इस ट्रैक्टर में सुचारू कामकाज के लिए सिंगल क्चल है। इसमें मैकेनिकल रियल आयल इम्मरसेड ब्रेक आते है जो इफेक्टिव ब्रेकिंग और कम फिसलन देते हैं। इस ट्रैक्टर में मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल) है जो कंट्रोल को आसान बनाता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 34 एचपी है। इसमें वाटर कूल्ड टाइप का एयर फिल्टर आता है जो ऑयल बाथ प्री क्लीनर के साथ आता है जो इंजन को ठंडा रखने के साथ ही बाहरी धूल कणों से भी उसकी सुरक्षा करता है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग पावर भी काफी अच्छी है। यह ट्रैक्टर 1500 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है। इस ट्रैक्टर में 42 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है जिससे किसान लगातार कई घंटे तक खेत में काम कर सकते हैं।

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of New Holland 3032 NX Tractor)

व्हील ड्राइव 2 WD
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
इंजन रेटेड आरपीएम 2000 आरपीएम
ट्रांसमिशन कांस्टेंट मेश एफडी
बैटरी 75 AH
अल्टरनेटर 35 Amp
फॉरवर्ड स्पीड 2.92-33.06 किलोमीटर प्रति घंटा
रिवर्स स्पीड 3.61-13.24 किलोमीटर प्रति घंटा
फ्रंट टायर 6.00 X 16
रिवर्स टायर 13.6 X 28

 न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स की कीमत (New Holland 3032 NX Price)  

भारत में न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स की कीमत (New Holland 3032 NX Price in India) 5.60 लाख* (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए है। न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स 35 एचपी है और यह बहुत सस्ता ट्रैक्टर है। आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स ट्रैक्टर की सटीक एक्स शोरूम कीमत व ऑन रोड प्राइज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 6 साल की वारंटी देती है।

2) न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स 4डब्ल्यूडी (New Holland 3037 TX 4WD)

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स 4डब्ल्यूडी पावरफुल ट्रैक्टरों में से एक है जो 39 एचपी के साथ आता है। इसकी इंजन कैपेसिटी अच्छी माइलेज देती है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स/8 फॉरवर्ड + 8 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इसके साथ ही इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड काफी शानदार है। इसमें तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक आते हैं। इसमें 88 Ah की बैटरी है। इसका अल्टरनेटर 35 Amp है। इसमें पावर स्टीयरिंग है। इस ट्रैक्टर की फ्यूल कैपेसिटी 42 लीटर है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक पावर काफी अच्छी है। यह ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है।

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of New Holland 3037 TX 4WD Tractor)

व्हील ड्राइव 4WD
गियर बॉक्स 8 फारवर्ड + 2 रिवर्स /8 फारवर्ड + 8  रिवर्स
पीटीओ पावर 37 एचपी
ट्रांसमिशन कांस्टेंट मेश एएफडी साइड शिफ्ट
बैटरी 88 AH
अल्टरनेटर 35 Amp
फ्रंट टायर 8.20 X 30
रिवर्स टायर 13.6 X 28

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स 4डब्ल्यूडी की कीमत (New Holland 3037 TX 4WD Price)

भारत में न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स 4डब्ल्यूडी की कीमत (New Holland 3037 TX 4WD Price in India) 7.90 लाख* से शुरू होती है जो इसकी (एक्स-शोरूम कीमत) है। आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की सटीक एक्स शोरूम कीमत व ऑन रोड प्राइज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 6 साल की वारंटी देती है।

3) न्यू हॉलैंड 3037 एनएक्स (New Holland 3037 NX)

न्यू हॉलैंड 3037 एनएक्स एक 39 एचपी का ट्रैक्टर है जो सुपर आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की इंजन कैपेसिटी काफी अच्छा माइलेज देती है। इस ट्रैक्टर में 8 फारवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.42 से 29.67 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 3.00 से 11.88 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रैक्टर मैकेनिकल रियल आयल इम्मरसेड ब्रेक के साथ आता है। इसमें मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल) है। इस ट्रैक्टर में खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए 42 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। यह ट्रैक्टर भी 1500 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है।

न्यू हॉलैंड 3037 एनएक्स ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of New Holland 3037 NX Tractor)

व्हील ड्राइव 2 WD
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
इंजन 2500 सीसी
ट्रांसमिशन कांस्टेंट मेश एफडी
बैटरी 88 AH
अल्टरनेटर 35 Amp
सिलेंडरों की संख्या 3
पीटीओ पावर 35 एचपी
फ्रंट टायर 6.00 X 16
रिवर्स टायर 13.6 X 28

न्यू हॉलैंड 3037 एनएक्स की कीमत (New Holland 3037 NX Price)

भारत में न्यू हॉलैंड 3037 एनएक्स की कीमत (New Holland 3037 NX Price in India) 6.40 लाख* से शुरू होती है। यह एक्स-शोरूम कीमत है। आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर न्यू हॉलैंड 3037 एनएक्स ट्रैक्टर की सटीक एक्स शोरूम कीमत व ऑन रोड प्राइज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 6 साल की वारंटी देती है।

4) न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स (New Holland 3037 Tx 2 WD)

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स एडवांस तकनीक के साथ आता है। यह एक 39 एचपी ट्रैक्टर है जो 3 सिलेंडरों के साथ आता है। इसकी इंजन कैपेसिटी अच्छा माइलेज देती है जिससे फ्यूल की बचत होती है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स / 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इसके साथ ही इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.54 से 28.16 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं इसकी रिवर्स स्पीड 3.11- 9.22 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रैक्टर मैकेनिकल रियल आयल इम्मरसेड ब्रेक के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में स्टीयरिंग टाइप मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल) है। इस ट्रैक्टर में 42 लीटर फ्यूल टैंक आता है। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की कैपेसिटी 1800 किलोग्राम है जो इस रेंज में काफी अच्छी है।

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन (Specifications of New Holland 3037 TX Tractor)

व्हील ड्राइव 2 WD
इंजन 2500 सीसी
सिलेंडरों की संख्या 3
ट्रांसमिशन कांस्टेंट मेश एफडी
बैटरी 88 AH
अल्टरनेटर 35 Amp
पीटीओ पावर 37 एचपी
ब्रेक मैकेनिकल रियल आयल इम्मरसेड ब्रेक
स्टीयरिंग मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग (ऑप्शनल)
फ्रंट टायर 6.00 X 16 / 6.50 X 16
रिवर्स टायर 13.6 X 28

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स की कीमत (New Holland 3037 TX Price)

भारत में न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स की कीमत (New Holland 3037 TX Price in India) 6.15 लाख* (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए है। आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स की सटीक एक्स शोरूम कीमत व ऑन रोड प्राइज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 6 साल की वारंटी देती है।

कहां से मिलेगा किफायती कीमत पर सही ट्रैक्टर

यदि आप भारत में न्यू हॉलैंड सहित अन्य प्रसिद्ध ट्रैक्टर मॉडलों की खरीद करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय प्लेटफार्म हैं जहां से आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर न्यू हॉलैंड सहित अपनी पसंद के किसी अन्य प्रसिद्ध ब्रांड के ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप गुड कंडीशन में सेकेंड हैंड या पुराने ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। आप हमारे यहां से महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, जॉन डियर, सॉलिस, फार्मट्रैक आदि ब्रांड के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर पर ट्रैक्टर जंक्शन आपको सरल भुगतान और फाइनेंस की सुविधा देता है जिससे आप ट्रैक्टर की कीमत का भुगतान आसान किश्तों पर कर सकते हैं। सेकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) व ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और ट्रैक्टर जंक्शन ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे