चंडीगढ़

हरियाणा के ये 7 शहर बनने जा रहे हैं स्मार्ट सिटी, जमीन से लेकर हर चीज़ के रेट छूएंगे आसमान

चंडीगढ़ :- हरियाणा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने प्रोजेक्ट में सात शहरों को जोड़ा है। इसमें हिसार, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, अंबाला और यमुनानगर शामिल हैं। प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद इन शहरों में अपराध पर लगाम लगेगी, साथ ही नागरिक सुविधाओं पर भी नजर रखी जाएगी। प्रोजेक्ट की डीपीआर फाइनल करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा की गुरुग्राम एजेंसी की दो सदस्यीय कंसल्टेंट टीम हिसार नगर निगम पहुंची।

city colony

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभागों के साथ बैठक

यहां नगर निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभागों के साथ बैठक हुई। ये बैठक दोपहर तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक चली।  हिसार निगम अधिकारियों की बैठक में डीपीआर देखने के बाद नगर निगम आयुक्त नीरज ने एजेंसी कर्मचारियों और इंजीनियरों से प्रोजेक्ट के कमांड सेंटर के लिए जगह चुनने को कहा, तो निगम एक्सईएन की तरफ से सेक्टर-13 के कम्युनिटी सेंटर को कमांड सेंटर के तौर पर विकसित करने का सुझाव दिया गया।

50 करोड़ रुपए होंगे खर्च

इस प्रोजेक्ट के तहत केवल हिसार में ही लगभग 150 करोड़ रुपए खर्च होगा। सुरक्षा के लिए इन सातों शहरों में 7000 से ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे। हिसार की बात की जाए, तो शहर के हर चौक, चौराहे, बाजार, मंदिर, मुख्य सड़क, शिक्षण संस्थान, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत कमांड सेंटर के जरिए शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे