HDFC Bank की UPI सहित ये सेवाएं बंद, डाउनटाइम से पहले निपटाए सभी जरूरी काम
नई दिल्ली :- HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए जानकारी दी है कि 10 मई 2025 को बैंक की कई डिजिटल सेवाएं तय समय के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान ग्राहक न तो यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे और न ही नेट बैंकिंग, एटीएम या कार्ड ट्रांजैक्शन का उपयोग कर पाएंगे। बैंक ने बताया कि यह असुविधा उनके सिस्टम अपग्रेड और नियमित रखरखाव कार्य के कारण होगी। बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि जरूरी वित्तीय कार्यों को डाउनटाइम से पहले पूरा कर लें।
कब-कब कौन सी सेवाएं रहेंगी बाधित:
सेवा | समय सीमा |
---|---|
यूपीआई ट्रांजैक्शन | सुबह 2:30 बजे से 6:30 बजे तक |
डेबिट/क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन | सुबह 4:30 बजे से 6:30 बजे तक |
डिमैट से जुड़ी सेवाएं | सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक |
लोन से जुड़े ट्रांजैक्शन | सुबह 4:30 बजे से 6:30 बजे तक |
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह कार्य डिजिटल बैंकिंग को और अधिक सुरक्षित और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
क्या करें ग्राहक:
-
अपने सभी जरूरी भुगतान और बैंकिंग ट्रांजैक्शन डाउनटाइम से पहले निपटा लें
-
वैकल्पिक भुगतान साधनों जैसे कि डिजिटल वॉलेट आदि को तैयार रखें
-
व्यवसाय से जुड़े लेनदेन को लेकर सावधानी बरतें
हाल ही में भी रही थी सेवाएं बंद:
इससे पहले, 9 मई को भी बैंक की सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रही थीं। उस समय रात 12:30 से सुबह 2:30 बजे तक कार्ड ट्रांजैक्शन और ई-कॉमर्स से जुड़ी सेवाएं बंद थीं।