भिवानी के इस सरकारी स्कूल ने पीछे छोड़े सभी प्राइवेट स्कूल, CCTV के साथ सभी सुविधाओं का विशेष ख्याल
भिवानी :- धीरे-धीरे वक्त में बदलाव आ रहा है और इसी के साथ-साथ कुछ चीजें भी बदल रही है. वर्तमान में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के महत्व को समझते हुए लगातार अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं. ज्यादातर माता-पिता शिक्षा के लिए अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में ही पढ़ाना पसंद करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सरकारी स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इस परिभाषा को ही बदल दिया है. एक तरफ जहां प्राइवेट स्कूल सुविधाओं, शिक्षा और रिजल्ट के मामले में सरकारी स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं वहीं सिधनवा के सरकारी स्कूल को गांव के युवाओं और पंचायत ने High-tech Look प्रदान किया है.
CCTV की निगरानी में पढ़ेंगे बच्चे
यहां बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तरह CCTV लगाए गए हैं जिससे बच्चों के निगरानी की जा सके. अभिभावक अपने बच्चों को अपने फोन में भी क्लास रूम में पढ़ते हुए देख पाएंगे. केवल इतना ही नहीं गांव के युवाओं की तरफ से भी काफी कोशिशें की जा रही है. जो युवा सरकारी नौकरी में लग चुके हैं वे बच्चों में शिक्षा और अच्छे अंक लाने की प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए नगद इनाम भी देंगे. जो भी बच्चे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उन्हें इनाम मिलेगा.
टॉप करने वाले विद्यार्थियों को दिए जाएंगे इनाम
10वीं कक्षा में स्कूल में टॉप करने वाले बच्चे को 51 हजार, Second को 31 हजार और Third को 21 हजार रुपये इनाम से सम्मानित किया जाएगा. न केवल बोर्ड परीक्षाओं में स्थान हासिल करने वालों को इनाम दिए जाएंगे बल्कि बोर्ड छठी से नौवीं कक्षा तक प्रथम रहने वाले विद्यार्थी को 5100, द्वितीय को 3100 और 2100 रुपये इनाम में दिए जाएंगे. सिधनवा गांव में 10वीं कक्षा तक का विद्यालय है. ग्राम पंचायत कोशिश कर रही है कि इसे सीनियर सेकेंडरी बना दिया जाए. गांव में शिक्षा का वातावरण पैदा करने के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से इस स्कूल को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं. इस कड़ी में स्कूल के हर कमरे में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सीसीटीवी इंस्टॉल किए गए हैं.
स्कूल बचाओ शिक्षा बढ़ाओ का अभियान जारी
गांव के युवाओं ने बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने का जिम्मा लिया है. गांव के बहुत से युवा ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं या फिर अलग-अलग उद्योग धंधे से जुड़े हुए हैं. इन युवाओं ने गांव के बच्चों को शिक्षित बनाने और उनमें बेहतर अंक लाने की प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए नकद इनाम देने का प्लान बनाया है. युवाओं ने स्कूल बचाओ शिक्षा बढ़ाओ अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत इस स्कूल में 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले बच्चे को 51 हजार की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी.
गांव में शिक्षा का माहौल तैयार करने के लिए बनाई गई योजना
जरूरी नहीं है कि बच्चा इसी गांव से संबंधित हो, अगर वह दूसरे गांव का है लेकिन दसवीं कक्षा में टॉप करता है तो उसे भी इनामी राशि दी जाएगी. इसी प्रकार दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को भी नगद इनाम दिया जाएगा. युवा विजेंद्र शर्मा देवेंद्र श्योराण, धर्मेंद्र, नरेंद्र, नितिन, कुलदीप, पवन शर्मा, मेवा सिंह, संजय महला, कृष्ण सेठ, सोनू झोरड़ आदि ने बताया कि हमारी कोशिश है कि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें. गांव में शिक्षा का वातावरण बनाने के लिए ही यह सारी योजना तैयार की गई है.