हिसार एयरपोर्ट पर PM की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम, आला अधिकारियों सहित 2000 सुरक्षाकर्मी तैनात
50 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था
प्रधानमंत्री की रैली में भाजपा के 15 जिलों के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता हिसार पहुंचेंगे। भीड़ को देखते हुए वाहनों की पार्किंग 50 एकड़ में करने की योजना है। इसको लेकर दिल्ली रोड के दोनों तरफ 25-25 एकड़ भूमि में पार्किंग की व्यवस्था की गई। यहां पर वाहन खड़ा करने के बाद लोग रैली स्थल तक जाएंगे। रैली के दौरान सड़क पर किसी प्रकार का कोई जाम न लगे इसको लेकर यातायात पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।
कड़ी सुरक्षा के बाद अंदर होगी एंट्री
डीएसपी कमलजीत ने बताया कि 14 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। रैली स्थल पर गहनता से जांच करने के बाद लोगों को पंडाल के अंदर जाने दिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली और सिरसा की तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन और रैली के अवसर पर सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। रैली के दौरान किसी प्रकार की लोगों को परेशानी न होने इसको लेकर पुलिस कर्मचारियों को हिदायत दी है। वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस कर्मचारियों को लगाया गया है।