गुरुग्राम से गाजियाबाद का सफर अब सिर्फ 37 मिनट में! नमो भारत ट्रेन से जुड़े रूट और अपडेट यहां पढ़ें
गुरुग्राम :- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को एक खास मीटिंग की। इसमें उन्होंने बताया कि हरियाणा और आसपास के इलाकों में जल्दी ही बहुत तेज़ चलने वाली “नमो भारत ट्रेन” शुरू होगी। यह ट्रेन “RRTS” सिस्टम से चलेगी।
कहां-कहां चलेगी ये ट्रेन?
-
दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ (82 किलोमीटर)
-
दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए एसएनबी (105 किलोमीटर)
-
दिल्ली से पानीपत होते हुए करनाल (136 किलोमीटर)
समय की बचत
नमो भारत ट्रेन बहुत तेज़ चलेगी। जो सफर पहले सड़क से करने में 100 मिनट लगता था, वही ट्रेन से सिर्फ 37 मिनट में पूरा होगा। यह ट्रेन 1 घंटे में 90 किलोमीटर तक चलेगी।
हवाई अड्डे तक भी सुविधा
यह ट्रेन हरियाणा के लोगों को सीधा दिल्ली हवाई अड्डे तक भी पहुंचाएगी।
CM ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन की योजना को जल्दी से पूरा किया जाए ताकि लोगों को जल्द फायदा मिल सके। उन्होंने अफसरों से कहा कि ट्रेन के स्टेशन, रास्ता (अलाइनमेंट) और ज़मीन की जरूरतों को भी जल्दी तय करें।
काम कौन कर रहा है?
इस काम को NCRTC नाम की संस्था कर रही है। उन्होंने दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-करनाल रूट पर अपनी योजना मुख्यमंत्री को दिखाई।
नई रूट की तैयारी
एक और रूट गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए नोएडा तक बनाने की योजना है।
कौन-कौन था मीटिंग में?
हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर सिंह और कई बड़े अधिकारी भी इस मीटिंग में शामिल हुए।