ऑटोमोबाइल

TVS Bike: TVS ने लांच की धांसू बाइक, 110 Kmpl माइलेज के साथ केवल 1999 Rs. में ले जाए घर

ऑटोमोबाइल :- भारत में दोपहिया वाहन खरीदने वाले लोगों के मन में सस्ता, कीमती और ज्यादा Mileage सबसे पहले आता है. लोग दोपहिया वाहन के सहारे अपने दिन प्रतिदिन के कार्य को निभाते हैं. इसी कड़ी में भारत की जानी – मानी Company TVS ने 110 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज वाला Motorcycle बेहद ही कम कीमत पर Launch किया है. अगर आप इसकी खरीदारी के बारे में जानकारी लेंगे तो आपको आश्चर्य होगा कि इसके लिए आपको इतनी कम Payment देनी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

tvs bike

   

TVS Support में अब Electric Features 

कंपनी ने इस गाड़ी में अब Electric Start Switch दे दिया है और साथ ही साथ नए रिफाइन इंजन 110 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रोड पर दे रहा है. आपको बता दें कि माइलेज का बाप नाम से प्रस्तुत होने वाली है यह गाड़ी भारत की नंबर वन Mileage Motorcycle में शामिल हो चुकी है.

कीमत है बेहद कम

अगर इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने अच्छे माइलेज देने वाली गाड़ी की कीमत महज 69,293 रूपये रखी गई है. हालांकि अलग – अलग राज्यों और शहरों में Road Tax और Insurance के साथ यह गाड़ी 75,000 से लेकर 80,000 रूपये तक के बीच में पढ़ती है.

बिना पैसे दिए ले जा सकते हैं शोरूम से

कंपनी ने TVS Credit के साथ – साथ HDFC Bank और श्रीराम Finance के साथ लोन साझेदारी किया है. जिसकी वजह से आप 100% On Road कीमत पर इस गाड़ी को ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का Processing शुल्क भी नहीं देना होगा.

अब बेहद कम EMI

अगर कंपनी के मासिक किस्त की बात करें तो आप केवल 5000 रूपये का Down Payment करके रुपए 1,999 रूपये की मासिक किस्त पर इस गाड़ी को ले जा सकते हैं. आपको बता दें कि यह किस्त आपको 3 साल तक देनी होगी. अगर आप एक सस्ते 70000 ₹ या उससे कम की Range में बढ़िया माइलेज वाली मोटरसाइकिल देख रहे हैं, तो इस Bike को जरूर Showroom में देख ले और इसके बाद अपने खरीददारी कर सकते. कंपनी काफी पुरानी होने की वजह से गाड़ी के Parts और उसके Service में भी आपको कोई समस्याएं नहीं आएगी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे