नई दिल्ली

UPI New Feature: अब UPI लेन देन के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरुरत, RBI गवर्नर ने पेश किया नया फीचर

नई दिल्ली :- आज के Digital युग में लगभग हर कोई UPI से Payment करता है. यदि आप भी Payment के लिए UPI का Use करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. Reserve Bank of India के गवर्नर शक्तिकांत दास ने Global Fintech Festival में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ( NPCI ) के Product पेश किए हैं. इस दौरान उन्होंने ‘हेलो यूपीआई’ नमक प्रोडक्ट को लांच किया है. इस ऐप के जरिए अब आप फोन कॉल और आईओटी ( Internet Of Things ) उपकरण के माध्यम से हिंदी तथा इंग्लिश में आवाज से UPI Payment कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

upi

अब ऑफलाइन कीजिए पैसों का लेनदेन

NCPI की ओर से बताया गया है कि यूपीआई पर Credit Lines सुविधा से ग्राहकों को इसके जरिए बैंकों से पूर्व स्वीकृत कर्ज लेने की सुविधा प्राप्त होगी. केवल इतना ही नहीं इसके अलावा अब ग्राहक एक अन्य उत्पाद ‘लाइट एक्स’ का उपयोग कर पैसे का लेनदेन Offline भी कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि जल्दी ही इसे दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. NPCI का कहना है कि यूपीआई सुविधा पर Credit Line  ग्राहकों को यूपीआई के जरिए बैंकों से Pre – Approved क्रेडिट तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी.

देश की पहली यूपीआई एटीएम मशीन

अब Users LITE – X का इस्तेमाल करके Offline पैसों का लेनदेन कर सकेंगे. Scan And Pay System के अलावा यूपीआई तब Tap And Pay सुविधा, ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए व्यापारिक संस्थानों पर नियर फील्ड कम्युनिकेशन सक्षम कर कोड को Tap करने की Permission देगी. अब यूपीआई के जरिए Cash भी निकाला जा सकता है. देश की पहली यूपीआई एटीएम मशीन भी आ गई है, जिससे अब आप कैश निकाल सकते हैं. UPI ATM Withdrawal Machine को पहली बार Global Fintech Festival में शोकेस किया गया है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे