वायरल वीडियो

Viral Video : दिव्यांग मां के पास नहीं थे बस के पैसे, बेटी से मिलने को ट्राई साइकिल से नाप दी 170 KM की दूरी

नई दिल्ली :- मां बेटी का रिश्ता बड़ा ही पावन रिश्ता होता है, इस रिश्ते से बढ़कर दूसरा और कोई रिश्ता नहीं हो सकता. अपने बच्चो का पालन पोषण करते करते मां- बाप की पूरी उम्र बीत जाती है. एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बूढ़ी मां अपनी बेटी से मिलने के लिए विभिन्न परेशानियों से गुजरते हुए ट्राईसाइकिल लेकर उसके घर जा पहुंची. राजगढ़ जिले के पचोर ब्यावरा के बीच हाईवे पर अम्मा और उसका कठिन सफर कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल Media पर जमकर वायरल हो रही है.

viral news 2

वायरल हो रही वीडियो 

यह वीडियो 7 June को ट्विटर हैंडल पर ‘हम लोग’ (@ahaychouhan41) पर पोस्ट की गई थी. साथ ही इसमें लिखा था कि रिश्तो की अहमियत-अशोकनगर से राजगढ़ तक जाने के लिए बस के पैसे नहीं थे तो ट्राईसाईकिल से तय किया 170 Km सफर 8 दिन में बेटी से मिलने पहुंची दिव्यांग मा जी. बुजुर्ग महिला अपनी बेटी से मिलने के लिए इतनी ज्यादा उत्सुक थी की जिस उम्र में बिना सहारे के खड़ा होना तक मुश्किल है, उस उम्र में वह ट्राई साइकिल लेकर अपनी बेटी से मिलने के लिए जा रही थी.

बिना पैसों के बस में नहीं बैठने दिया गया 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बुजुर्ग महिला लीबिया बाई मध्य प्रदेश के गुना जिले के अशोकनगर की रहने वाली है. लीबिया बाई की मुँहबोली बेटी राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र के उदनखेड़ी गांव में रहती है. पिछले काफी दिनों से बुजुर्ग महिला को अपनी बेटी की याद आ रही थी, परंतु उसके पास जाने के लिए पैसे नहीं थे. जिस वजह से उसने बस वालों को अपनी पूरी व्यथा सुनाई परंतु उन्होंने उसे Bus में बैठाने से मना कर दिया. बुजुर्ग महिला ने ट्राईसाइकिल से अपनी बेटी के घर जाने की ठानी और वह ट्राईसाईकिल लेकर अपनी बेटी के घर जाने लगी.

ट्राईसाइकिल पर लादकर ले जा रही थी सामान 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला ट्राईसाइकिल पर बहुत सारा सामान लादकर ले जा रही है. जबकि बुजुर्ग महिला अपने एक हाथ से ट्राईसाइकिल खींच रही है जबकि दूसरे हाथ से उसके अगले पहिए को धकेलती नजर आ रही है. वीडियो बना रहा शख्स बूढ़ी अम्मा से पूछता है कहां जा रही हो अम्मा? बुजुर्ग महिला कहती है पचोर, इसके बाद जब शख्स पूछता है कि कहां रहती हो अम्मा तो वह जवाब देती है राजगढ़. इतना कहते ही वीडियो खत्म हो जाता है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे