मनोरंजन

Viral Video: ट्रेन में TTE ने माँगा बकरी का टिकट, महिला का जवाब सुनकर पसीज जायेगा आपका दिल

वायरल वीडियो :- आज की इस भाग – दौड़ भरी दुनिया में चालक और तेज – तरार लोग ही मिलते हैं. इसके विपरीत यदि आपको कहीं मासूमियत दिख जाए, तो यह बहुत बड़ी बात मानी जाती है. हाल ही में Train में काम करते वक्त एक TTE की मुलाकात ऐसी मासूम महिला से हुई. वह महिला अपनी तीन बकरियां को लेकर ट्रेन में सफर कर रही थी. उसे महिला और TTE की बातचीत का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. चलिए हम आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या है

news 11

TTE और महिला की बातचीत

एक महिला अपनी तीन बकरियां के साथ Train में सफर कर रही थी. जब TTE ने उसका टिकट मांगा तो उसने दिखा दिया. इसके बाद TTE ने मजे लेते हुए कहा कि बकरियों का टिकट दिखाओ, उनका Ticket क्यों नहीं लिया. इस पर महिला ने कहा कि इसमें उनका भी टिकट है. इसके बाद जब TTE ने दोबारा ठीक से देखा तो समझ आया कि महिला ने तो सच में ही बकरियों का टिकट लिया हुआ है. इस पर TTE ने कहा – तुमने बकरियों का टिकट लिया है? महिला एक प्यारी मुस्कान के साथ कहती है – हां.

वीडियो वायरल

TTE ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. IAS अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Share किया तो यह Video Viral हो गया. इस वीडियो के साथ उन्होंने Caption में लिखा है कि यह महिला बकरियों का टिकट लेकर आई और गर्व से TTE को बता रही है. देखिये इसकी प्यारी मुस्कान.

वायरल वीडियो पर कमैंट्स 

जब यह Video Viral हुआ तो लोगों ने इस पर बहुत सारे Comment किए हैं. किसी ने लिखा – कितनी मासूम है, इसे लगा होगा बकरियों का टिकट नहीं लिया तो अपराध होगा. एक अन्य User ने Comment करते हुए लिखा – पास में कितने भी कम पैसा हो ईमानदार आदमी ईमानदार ही रहता है. एक यूजर ने लिखा यह तो मासूमियत की हद है यह महिला कितनी प्यारी है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे