देखें वीडियो: बागेश्वर धाम पहुंचा पत्नी से परेशान दरोगा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खोल दिया घर के भेदी का राज
इंदौर :- पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में अलग अलग तरह के लोग हाजिरी लगाते है. इसमें डाक्टर, नेता, अभिनेता, नौकरीपेशा सभी लोग अपनी अर्जी लेकर आते है. बागेश्वर धाम सरकार के दरबार का एक वीडियो बहुत से Viral हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस के दरोगा अपनी शादी से जुडी अर्जी लगाने आता है. दरोगा का कहना है कि उसके विवाह में समस्याएं चल रही है. उसकी पत्नी ने उस पर कोर्ट केस कर रखा है. वो अपनी पत्नी से अलग होना चाहता है. धीरेंद्र शास्त्री उसे अपना पर्चा पढ़वाते है. पर्चे में वो सब लिखा था जो दरोगा ने मंच पर से बताया था. पर्चे में केस के बारे में भी बताया गया था.
आगे आने वाले केस के लिए अभी से किया सावधान
धीरेंद्र शास्त्री पर्चा पढते है कि घर में सुख शांति नहीं है. पर्चे में लिखा होता है कि दरोगा अपनी अर्जी मूलतः केस की लाए है. वो बताते है कि दरोगा का तलाक हो सकता है ऐसा योग बन रहा है. साथ ही मामलें का फैसला दरोगा के पक्ष में ही होगा. इसके अलावा उन्होने चेताया कि दरोगा की पत्नी उस पर एक और आरोप लगाएगी. पत्नी का वर्तमान में लक्ष्य है कि वो अपने पति की नाक रगड़ पाए. वो दरोगा की वर्दी उतारना चाहती है.
घर का सदस्य कर रहा है पत्नी के घरवालों की मदद
पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंच पर आए व्यक्ति को कहते है कि उसके घर का एक सदस्य उसकी पत्नी के घरवालों की मदद कर रहा है. वो सदस्य पत्नी की दरोगा को निलंबित कराने की कोशिश में शामिल है. धीरेंद्र शास्त्री उस सदस्य का नाम पर्चे पर लिखकर दरोगा को पढाते भी है. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री दरोगा को आशीर्वाद देते है कि दरोगा के सारे दुश्मनों का खात्मा रहेगा और उन पर आशीर्वाद बना रहेगा.