वायरल वीडियोनई दिल्ली

DTC Viral Video: DTC बस में सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच हुई फाइटिंग, लड़ाई देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

मनोरंजन, DTC Viral Video :- सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका प्रयोग आधे से ज्यादा नागरिक करते हैं. Social Media पर प्रतिदिन हजारों लाखों की संख्या में Users फोटोज, वीडियोज Share करते रहते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब Viral हो रही है जिसमें DTC बस में 2 महिलाएं सीट के लिए झगड़ती हुई नजर आ रही है. अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जब भी कोई सवारी बस में चढ़ती है तो वह सबसे पहले यही कोशिश करती है कि उसको बैठने के लिए सीट मिल जाए, ताकि उसे खड़े- खड़े यात्रा ना करनी पड़े.

news 3 1

DTC बस का वीडियो जमकर हो रहा Viral 

प्रत्येक यात्री यही चाहता है कि उसे बस में सीट मिल जाए जब उसे सीट मिल जाती है तब उसे यह लगी रहती है कि उसे खिड़की वाली सीट मिल जाए. बहुत बार देखने को मिलता है कि कुछ यात्री लंबे- लंबे रूटों पर यात्रा करते हैं, जिस वजह से उनके लिए इतने समय तक खड़े रह पाना संभव नहीं हो पाता. जिस कारण सीटों के लिए बसों में यात्रियों के बीच लड़ाई झगड़ा तक हो जाता है. हर कोई यात्री सीट पर पहले कब्जा जमाना चाहता है. वायरल हो रही वीडियो Delhi की DTC बस का है, जिसमें महिलाएं सीट के लिए आपस में लड़की हुई दिखाई दे रही है.

सीट के लिए लड़ने लगी महिलाएं 

वीडियो में साफ- साफ देखा जा रहा है कि एक सलवार सूट पहने महिला एक पुरुष को सीट देने के लिए कहती है. महिला कहती है यह सीट Ladies के लिए है, इसलिए उन्हें इस सीट से उठ जाना चाहिए. लेकिन तभी वहां पुरुष के साथ बैठी महिला खड़ी महिला के साथ लड़ाई करना शुरू कर देती है, यह लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि महिलाएं आपस में धक्का- मुक्की करनी शुरू कर देती है. बस में सफर कर रहे यात्री उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश करते हैं, परंतु उनमें से कोई भी मानने को तैयार नहीं होता.

फेसबुक अकाउंट से शेयर की गई वीडियो

आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. यह वीडियो Sumiti Choudhary नामक Facebook अकाउंट से शेयर की गई है. शेयर होते ही वीडियो पर लाखो की संख्या में Views हो गए. एक ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि ‘यहां सारी गलती उस आदमी की है जो लेडिज सीट पर बैठे हैं’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘यहां लोगों को टिकट भी फ्री की चाहिए और सीट भी’.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे