मौसमरेवाड़ी न्यूज़

Weather News: अप्रैल मे सबसे गर्म रहा शनिवार, अगले कुछ दिनों मे भीषण गर्मी पड़ने की संभावना

रेवाड़ी :- मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है. अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. वहीं March महीने में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी थी जिस वजह से लोग वापस कंबल रजाइया ओढने को मजबूर हो गए थे. April महीने में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिस कारण अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी से लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. वही यह गर्मी किसानों के लिए लाभदायक भी है क्योंकि बारिश के कारण किसानों की जो फसलें भीग गई थी वह अब तेज धूप खिलने से जल्द सूख जाएंगी.Garmi 2

गर्मी ने छुड़ाए पसीने

शनिवार को अप्रैल महीने में सर्वाधिक तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जबकि रात में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा. मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से April के दूसरे सप्ताह के अंत तक Temperature 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है. आने वाले दिनों में गर्मी उच्च स्तर पर पहुंच सकती है. यदि इसी तरह दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता रहा तो May- June में अबकी बार बहुत तेज गर्मी पड़ने की संभावना है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद 29 March को तापमान बढ़कर 34.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जबकि 31 मार्च को तापमान फिर से घटकर 25.5 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा.

दो पहर में गर्मी और रात में ठंड का प्रभाव

बार- बार बदल रहे मौसम के कारण गर्मी का प्रभाव ज्यादा नहीं बढ़ रहा था, परंतु अब मौसम साफ हो गया है जिस कारण गर्मी भी अपने तेवर दिखाने लगी है. दोपहर के समय में गर्मी और शाम के समय ठंडक बनी रहती है. प्रत्येक 4 दिन में 1 डिग्री सेल्सियस Temperature में वृद्धि हो रही है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

किसानो की फसले कटने को तैयार

सरसों की फसल की कटाई हो चुकी है, बेमौसम बारिश के कारण सरसों की जो फसल भीग गई थी वो तेज धूप खिलने से सूख चुकी है. जिस कारण तेजी से सरसों की फसल निकालने का कार्य किया जा रहा है. वहीं गेहूं के बची हुई फसल की कटाई का कार्य फिलहाल किया जा रहा है. जिन किसानों ने पहले ही गेहूं की फसल की कटाई कर ली थी और बारिश में भीग गई थी वह भी अब सुखाकर निकाली जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी 3 से 4 दिन मंडियों में गेहूं की आवक तेज रहेगी.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे