नई दिल्ली

कहाँ- कहाँ इस्तेमाल हो रहा है आपका आधार कार्ड, इस प्रकार ऑनलाइन करें चेक

नई दिल्ली :- आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लिए यह बेहद जरूरी है. स्कूल में एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक और बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर बैंकिग तक आधार कार्ड का इस्तेमाल एक प्रमुख आईडी प्रूफ के तौर पर किया जा रहा है. ऐसे में हम कई जगहों पर आधार कार्ड इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से हमें यह याद भी नहीं रहता कि हमने कहां-कहां पर इसका इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की संभावना भी बढ़ जाती है. बता दें कि आधार कार्ड में आपकी पर्सनल और बायोग्राफिकल डिटेल्स होती हैं. इसलिए इसका ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है. इतना ही नहीं अगर आपका आधार किसी दूसरे शख्स के हाथ लग जाए तो इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है.

Aadhar card

दूर होगी आपकी टेंशन

ऐसे में अगर आप भी भूल गए हैं कि आपने किन-किन चीजों के लिए आधार कार्ड दिया है और कहां-कहां आधार कार्ड से वेरिफिकेशन किया है तो अब आप परेशान न हों. आपकी यह टेंशन अब दूर होने वाली है. हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका अपने आधार कार्ड को कहां-कहां इस्तेमाल किया था. दरअसल, यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है. यह सुविधाएं ऑनलाइन मिलती हैं. इनमें आधार अपडेट करना और नई इंफॉर्मेशन जोड़ना शामिल हैं. इसी तरह आप आधार के मिस यूज होने के बारे में भी आनलाइन ही पता लगा सकते हैं.

कैसे चेक करें कहां इस्तेमाल हुआ आधार कार्ड ?

  • सबसे पहले uidai.gov.in पर विजिट करें.
  • यहां अपना 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करें.
  • नेक्स्ट स्टेप में कैप्चा कोड भरें.
  • अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा.इसे दर्ज करें.
  • इसके बाद लॉग-इन करके Authentication History सेक्शन में जाएं.
  • यहां आपको डिस्प्ले में दिखेगा कि आपका आधार का कहां कहां इस्तेमाल हुआ है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे