Haryana News

हरियाणा की महिलाओं को तीज पर मिलेगा खास तोहफा, सीएम सैनी कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार इस बार राज्य स्तरीय तीज महोत्सव को महिलाओं के लिए खास बनाने जा रही है। 28 जुलाई को अंबाला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हजारों महिलाओं की मौजूदगी में कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा यह साफ किया गया है कि इस बार तीज महोत्सव सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी होगा।

cm

महिलाओं की भागीदारी के लिए चल रही तैयारियां

बुधवार को चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बैठक कर तीज समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और तीज महोत्सव इसी दिशा में एक मजबूत पहल होगा।

ड्रोन ट्रेनिंग और साँझा बाजार की सौगात

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हरियाणा में स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण ड्रोन इमेजिंग एवं इनफॉर्मेशन सर्विसेज हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के माध्यम से दिया जा रहा है, ताकि महिलाएं तकनीकी रूप से मजबूत बन सकें। इसके अलावा महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए प्रदेश भर में ‘सांझा बाजार’ भी खोले जा रहे हैं। करनाल, रोहतक और फरीदाबाद में इन बाजारों की शुरुआत हो चुकी है, वहीं जल्द ही जींद और रेवाड़ी में भी इन्हें शुरू किया जाएगा। सरकार की योजना है कि सभी जिलों में इन बाजारों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाए।

महिला संस्कृति केंद्रों की स्थापना

राज्य सरकार ने ग्राम स्तर पर महिलाओं की सामाजिक और सांस्कृतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए 780 भवनों की पहचान की है। इन भवनों को महिला संस्कृति केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य है कि महिलाएं इन केंद्रों पर भजन-कीर्तन, प्रशिक्षण और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले सकें।

नई योजनाओं का हो सकता है शुभारंभ

सूत्रों की मानें तो अंबाला में आयोजित तीज महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री कई नई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। इनमें हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME), उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, और शहरी स्थानीय निकाय विभाग की योजनाएं शामिल हो सकती हैं।

यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक नई शुरुआत होगी।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे